New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

मंकीपॉक्स (Monkeypox - Mpox)

  • मंकीपॉक्स (अब WHO द्वारा "Mpox" नाम दिया गया) एक वायरल बीमारी (Viral Disease) है, जो मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) के कारण होती है।
  • यह ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस (Orthopoxvirus Genus) के अंतर्गत आता है।
  • यह एक ज़ूनोटिक बीमारी (Zoonotic Disease) है, जिसका अर्थ है कि यह जानवरों और मनुष्यों के बीच फैल सकती है

मंकीपॉक्स के प्रमुख बिंदु (Key Points of Monkeypox - Mpox)

  • मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका (Central and West Africa) में पाया जाता है।
  • यह ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस (Orthopoxvirus Genus) से संबंधित है, जिसमें चेचक (Smallpox - Variola) वायरस भी शामिल है।
  • वायरस के दो प्रमुख उपभेद (Strains) या क्लेड (Clades) होते हैं:

क्लेड I (Clade I) -

  • अधिक गंभीर (More Severe)
  • उच्च मृत्यु दर (Higher Fatality Rate)

क्लेड II (Clade II) -

  • कम गंभीर (Less Severe)
  • दो भागों में विभाजित (Divided into Clade IIa and Clade IIb)

मंकीपॉक्स का संचरण (Transmission of Monkeypox)

  • मंकीपॉक्स (Monkeypox) निम्नलिखित तरीकों से फैलता है:
    जानवर से मनुष्य में संचरण (Animal-to-human Transmission) –यह काटने, खरोंचने या संक्रमित जानवरों के संपर्क से फैल सकता है।
  • मनुष्य से मनुष्य में संचरण (Human-to-human Transmission) -श्वसन बूंदों (Respiratory Droplets), शारीरिक तरल पदार्थ (Bodily Fluids), त्वचा से त्वचा संपर्क (Skin-to-skin Contact), और संक्रमित वस्त्रों (Contaminated Objects) के माध्यम से फैलता है।
  • मातृ से भ्रूण में संचरण (Maternal Transmission)संक्रमित गर्भवती मां से भ्रूण में संचरण हो सकता है।

मंकीपॉक्स के लक्षण (Symptoms of Monkeypox)

  • लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 5-21 दिनों के भीतर प्रकट होते हैं और यह 2-4 सप्ताह तक रह सकते हैं।
  • सामान्य लक्षण (Common Symptoms):
    • बुखार और ठंड लगना (Fever and Chills)
    • सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द (Headache and Muscle Pain)
    • सूजी हुई लसीका ग्रंथियां (Swollen Lymph Nodes)
    • छाले के साथ चकत्ते (Rash with Blisters) (अक्सर चेहरे, हाथों, पैरों और जननांगों पर होते हैं)
    • थकान और शरीर में दर्द (Fatigue and Body Aches)
  • चेचक से अंतर (Difference from Smallpox): चेचक (Smallpox) के विपरीत, मंकीपॉक्स में सूजी हुई लसीका ग्रंथियां (Swollen Lymph Nodes) होती हैं।

मंकीपॉक्स के लिए टीके और उपचार (Vaccines & Treatment for Monkeypox)

  • विशिष्ट मंकीपॉक्स के लिए कोई विशेष टीका नहीं है, लेकिन जो टीके चेचक (Smallpox) के लिए विकसित किए गए हैं, वे मंकीपॉक्स के खिलाफ भी प्रभावी हैं।
  • उपलब्ध टीके और उपचार (Available Vaccines & Treatments): 
    • चेचक के टीके (Smallpox Vaccines): JYNNEOS, ACAM2000, और LC16m8 जैसे टीके आपातकालीन स्थितियों (Emergency Conditions) में मंकीपॉक्स के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।
    •  MVA-BN टीका (MVA-BN Vaccine): हाल ही में WHO ने MVA-BN को Mpox की रोकथाम (Prevention) के लिये पूर्व-योग्यता प्रदान की है।
    • एंटीवायरल दवाइयाँ (Antiviral Drugs): Tecovirimat (TPOXX) जैसी एंटीवायरल दवाइयाँ गंभीर मामलों (Severe Cases) के लिए सिफारिश की जाती हैं।

हाल की वैज्ञानिक खोजें (Recent Scientific Findings)

  • एक हालिया अध्ययन (Recent Study) में पाया गया कि Mpox वायरस "जीनोमिक एकॉर्डियन (Genomic Accordion)" का उपयोग करता है, ताकि वह मनुष्यों में संक्रमण (Infect Humans) करने के लिए विकसित हो सके।

Genomic Accordion क्या है?

Genomic Accordion एक बहु-चरणीय प्रक्रिया (multi-step process) है जिसमें जीन की वृद्धि (gene amplification), उत्परिवर्तन (mutation), और हटाने (deletion) की प्रक्रिया शामिल होती है, जो पॉक्सवायरस (poxviruses) को विकसित होने (evolve) की अनुमति देती है।

भारत और मंकीपॉक्स (India’s Response to Monkeypox)

  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research - ICMR) ने मंकीपॉक्स के खिलाफ जनसंख्या में एंटीबॉडी (antibody) की मौजूदगी का आकलन करने के लिए एक सीरोसर्वे (serosurvey) आयोजित किया।
  • सीरो सर्वे (Serosurvey): एक अध्ययन जिसमें जनसंख्या से रक्त नमूनों (blood samples) का परीक्षण किया जाता है ताकि समय के साथ वायरस के संपर्क (exposure to a virus) का पता लगाया जा सके।

अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (Public Health Emergency of International Concern - PHEIC)

  • अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों (International Health Regulations - IHR, 2005) के अनुसार, किसी बीमारी के प्रकोप (disease outbreak) को PHEIC के रूप में वर्गीकृत (classified) किया जाता है यदि:
  • यह असामान्य (unusual) या अप्रत्याशित (unexpected) हो।
  • इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने (spread internationally) की संभावना हो।
  • इसके लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई (immediate international action) की आवश्यकता हो।
  • PHEIC WHO के स्वास्थ्य अलर्ट (health alerts) का सर्वोच्च स्तर (highest level) दर्शाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR