अमेरिका में वाशिंगटन के सबसे बड़े ज्वालामुखी ‘माउंट एडम्स’ में हजारों वर्षों की निष्क्रियता के बाद भूकंपीय गतिविधि में वृद्धि देखी गई है। इससे ज्वालामुखी विस्फोट की संभावना बढ़ गयी है।
माउंट एडम्स
- माउंट एडम्स कैस्केड रेंज में स्थित एक ऊंचा स्ट्रैटोज्वालामुखी (Stratovolcano) है। यह उत्तर-पश्चिमी प्रशांत (वाशिंगटन एवं ओरेगन) में माउंट रेनियर के बाद दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।
- माउंट एडम्स को कुछ मूल अमेरिकी जनजातियों द्वारा ‘पाहतो’ या ‘क्लिकिटैट’ के रूप में भी जाना जाता है।
- माउंट एडम्स एक संभावित सक्रिय ज्वालामुखी है जो माउंट सेंट हेलेन्स से 50 किमी. पूर्व में स्थित है। हालाँकि 1,400 वर्षों में इसमें कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ है लेकिन इसे विलुप्त नहीं माना जाता है।
- इसके शिखर पर तापीय विसंगतियाँ और गैस उत्सर्जन यह संकेत देते हैं कि माउंट एडम्स अभी भी सक्रिय है।
- ऊंचाई में माउंट रेनियर के बाद दूसरे स्थान पर होने के बावजूद माउंट एडम्स क्षेत्रफल एवं आयतन दोनों के आधार पर वाशिंगटन का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है।