फिलीपींस के माउंट कैनलाओं (Mount Canlaon) में भीषण ज्वालमुखी उद्गार हुआ। इससे पूर्व दिसंबर 2017 में इसमें विस्फोट हुआ था।
माउंट कैनलाओं के बारे में
- क्या है : फिलीपींस का तीसरा सबसे सक्रिय ज्वालामुखी
- अवस्थिति : फिलिपींस द्वीपसमूह के नीग्रोस (Negros) द्वीप पर स्थित
- नीग्रोस द्वीप प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ़ फायर’ पर स्थित है और जहां 127 से भी अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
- नीग्रोस द्वीप फिलिपींस का चौथा सबसे बड़ा और तीसरा सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है।
- नीग्रोस के दक्षिणी भाग के तटीय क्षेत्र को कोरल त्रिभुज में उच्चतम समुद्री जैव विविधता महत्व के स्थल के रूप में पहचाना जाता है।

फिलीपींस के बारे में

- पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित दक्षिण-पूर्व एशिया का द्वीपीय देश है। यह 7,000 से अधिक द्वीपों एवं टापुओं का द्वीपसमूह है।
- फिलीपींस की राजधानी मनीला यहाँ के सबसे बड़े द्वीप लूज़ोन पर स्थित है। फिलीपींस का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप मिंडानाओ है।
- फिलीपीन द्वीपसमूह के पूर्व में फिलीपीन सागर, दक्षिण में सेलेब्स सागर, दक्षिण-पश्चिम में सुलु सागर तथा पश्चिमोत्तर में दक्षिण चीन सागर स्थित है।