New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

माउंट एटना ज्वालामुखी

चर्चा में क्यों ?

Mount-Etna-Volcano

  • हाल ही में, इटली के माउंट एटना ज्वालामुखी से गर्म राख और लावा निकला जिसके कारण सिसिली द्वीप में अलर्ट स्तर बढ़ गया।
  • इसके कारण कैटेनिया हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

माउंट एटना 

mount-etna

  • यह यह इटली में सिसिली के पूर्वी तट पर है।
  • यह यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और विश्व के सबसे बड़े ज्वालामुखियों में से एक है।
  • इसकी सबसे पहले दर्ज ज्वालामुखी गतिविधि 1500 ईसा पूर्व की है।
  • यह भूमध्य सागर का सबसे ऊंचा द्वीप पर्वत और  विश्व का  सबसे सक्रिय स्ट्रैटोज्वालामुखी है।

स्ट्रेटो ज्वालामुखी 

  • इसे  मिश्रित ज्वालामुखी भी कहा जाता है।
  • इसकी प्रमुख विशेषता इसका शंक्वाकार आकार है , जो क्रमिक ज्वालामुखी विस्फोटों के दौरान जमा ज्वालामुखी सामग्री की परतों से निर्मित होता है।
  • ये ज्वालामुखी आधार पर धीरे-धीरे ढलान वाले होते हैं , लेकिन शिखर के पास तेजी से ऊपर उठकर ऊंची पर्वत चोटियां बनाते हैं।
  • ये आम तौर पर सबडक्शन ज़ोन के ऊपर पाए जाते हैं, और वे अक्सर बड़े ज्वालामुखीय सक्रिय क्षेत्रों का हिस्सा होते हैं

प्रश्न - माउंट एटना ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

(a) स्पेन 

(b) फ़्रांस 

(c) साइप्रस

(d) इटली 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR