फिलीपींस स्थित एक स्ट्रैटोवॉल्कैनो ‘माउंट कनलाओन’ में ज्वालामुखी उदगार हुआ है और वहाँ निकासी के लिए प्रोटोकॉल लागू हो गए। यह हाल के महीनों में प्रशांत अग्नि मेखला (रिंग ऑफ फायर) में दूसरा बड़ा विस्फोट है।
माउंट कनलाओन (Mount Kanlaon) के बारे में
- क्या है : एक सक्रिय एंडेसिटिक स्ट्रैटोवॉल्कैनो
- एंडेसिटिक (Andesitic) ज्वालामुखीय चट्टान या मैग्मा का एक प्रकार है जिसमें लगभग 60% सिलिका होती है। यह सिलिका-रहित बेसाल्ट और सिलिका-समृद्ध रायोलाइट के बीच का मध्यवर्ती प्रकार है।
- यह प्राय: स्ट्रेटोज्वालामुखी एवं क्षेपण (सबडक्शन) क्षेत्रों के निर्माण से संबंधित है।
- अवस्थिति : फिलीपींस के नीग्रोस ऑक्सिडेंटल एवं नीग्रोस ओरिएंटल प्रांतों में विस्तृत नीग्रोस द्वीप पर स्थित

- ऊँचाई : विसायस (Visayas) की सबसे ऊँची चोटी और विश्व स्तर पर 42वीं सबसे ऊँची द्वीप चोटी
- विसायस फिलीपींस के तीन मुख्य द्वीपसमूहों में से एक है।
- मुख्य विशेषताएँ : लुगुड क्रेटर (Lugud Crater) एवं मार्गजा कैल्डेरा (Margaja Caldera), कनलाओन नेचुरल पार्क तथा मम्बुकल हॉट स्प्रिंग्स जैसी भूतापीय सुविधाओं की मौजूदगी
प्रशांत अग्नि मेखला
- प्रशांत अग्नि मेखला (Pacific Ring of Fire) को सर्कम-पैसिफिक बेल्ट भी कहते हैं। यह प्रशांत महासागर में एक वृत्ताकार भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है जहाँ विश्व के 75% सक्रिय ज्वालामुखी स्थित हैं।
- इसका प्रमुख कारण प्लेट के क्षेपण (Subduction) की प्रक्रिया है जहाँ सघन महासागरीय प्लेटें हल्की महाद्वीपीय या महासागरीय प्लेटों के नीचे धँस जाती हैं। इसमें प्रशांत, फ़िलिपीनी, नाज़का, कोकोस, भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई, उत्तरी अमेरिकी जैसी मुख्य प्लेट्स शामिल हैं।