प्रारंभिक परीक्षा- जम्मू – कश्मीर की जनजातियाँ, जी.डी. शर्मा आयोग, अनुच्छेद 366(25), अनुच्छेद 342, अनुच्छेद 342 (1), अनुच्छेद342 (2), राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1 |
संदर्भ-
हाल ही में भाषाई अल्पसंख्यक पहाड़ी समुदायों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने के सरकार के कदम के विरोध में गुज्जर और बक्करवाल कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू किया गया एक सड़क आंदोलन, सेव ट्राइबल मार्च (STM) जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों से गुजरने के बाद 24 जुलाई 2023 को बंद कर दिया गया।
मुख्य बिंदु-
- गुज्जर, बक्करवालों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला । उन्हें आश्वासन दिया गया है कि एक विशेष कानून लाया जाएगा ताकि पहाड़ी समुदायों को एसटी कोटा में शामिल करने से एसटी के वर्तमान कोटा पर असर न पड़े।
- गुज्जर और बक्करवाल अन्य पहाड़ी समुदायों को एसटी सूची में शामिल करने की ‘जी.डी. शर्मा आयोग’ की सिफारिशों का विरोध कर रहे हैं।
- ‘राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग’ (NCST) ने जम्मू-कश्मीर के भाषाई अल्पसंख्यक पहाड़ी जातीय लोगों के साथ-साथ पद्दारी जनजाति, कोली और गड्डा ब्राह्मणों को भी एसटी सूची में शामिल करने को हरी झंडी दे दी है।
- गुज्जरों और बकरवालों (जो मुस्लिम हैं) के विपरीत पहाड़ी लोगों में हिंदू और मुस्लिम दोनों की मिश्रित आबादी शामिल है।
- जम्मू-कश्मीर गुज्जर-बक्करवाल संयुक्त कार्रवाई समिति के अनुसार, उच्च जातियों को एसटी श्रेणी में शामिल करने का सरकार का कदम "उन्हें शिक्षा और नौकरियों में उनके अधिकारों से वंचित कर देगा"।
अनुसूचित जनजाति-
- भारत के संविधान के अनुच्छेद 366(25) के अनुसार, ऐसी जनजातियाँ या जनजातीय समुदाय या ऐसी जनजातियों या जनजातीय समुदायों के कुछ हिस्से या समूह जिन्हें इस संविधान के प्रयोजनों के लिए अनुच्छेद 342 के तहत अनुसूचित जनजाति माना जाता है, अनसूचित जनजाति के अंतर्गत आती हैं।
- संविधान का अनुच्छेद 342 अनुसूचित जनजातियों (Scheduled tribes) से संबंधित है ।
- अनुच्छेद 342 (1)- राष्ट्रपति किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के संबंध में और जहाँ राज्य है वहाँ उसके राज्यपाल से परामर्श करने के पश्चात् लोक अधिसूचना द्वारा उन जनजातियों या जनजाति समुदायों अथवा जनजातियों या जनजाति समुदायों के हिस्सों को विनिर्दिष्ट कर सकेगा, जिन्हें इस संविधान के प्रयोजनों के लिये राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के संबंध में अनुसूचित जनजातियाँ समझा जाएगा ।
- अनुच्छेद342 (2)- संसद कानून द्वारा खंड (1) के तहत जारी अधिसूचना में निर्दिष्ट अनुसूचित जनजातियों की सूची में किसी भी जनजाति या आदिवासी समुदाय या किसी जनजाति या आदिवासी समुदाय के हिस्से या समूह को शामिल कर सकती है या बाहर कर सकती है, लेकिन उपरोक्त के तहत जारी अधिसूचना को छोड़कर उक्त खंड किसी भी बाद की अधिसूचना द्वारा परिवर्तित नहीं किया जाएगा ।
गुज्जर-बक्करवाल-
- गुज्जर-बक्करवाल भेड़-बकरियां पालने वाला एक ऋतु प्रवासी जनजातीय समूह है,जो अपने रेवड़ों(समूह) के साथ जम्मू-कश्मीर की ऊँची-नीची चोटियों के बीच विचरण करते हैं ।
- इस जनजाति का निवास क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी हिमालय का पहाड़ी भू-भाग है । यह जनजाति उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी पाई जाती है ।
- इनका मुख्य आर्थिक कार्य पशुचारण है। इनके द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले प्राकृतिक चारागाह मौसमी होते हैं।
- ‘जिरगा’ इनकी एक पंचायत है, जो सदस्यों के आपसी झगड़ों को सुलझाती है।
- ये लोग इस्लाम धर्म के अनुयायी हैं।
- इन्हें 1991 में एसटी सूची में शामिल किया गया था और ये जम्मू-कश्मीर की आबादी का 14% हिस्सा हैं।
जम्मू-कश्मीर की जनजातियाँ-
- जम्मू-कश्मीर राज्य में निम्नलिखित समुदायों को अनुसूचित जनजाति घोषित किया गया है -1. बाल्टी, 2. बेदा, 3. बोट, बोटा, 4. ब्रोकपा, ड्रोकपा, दर्द, शिन, 5. चांगपा, गैरान, 6. मोन, 8. पुरिगपा, 9. गुज्जर, 10. बकरवाल, 11. गद्दी और 12. सिप्पी।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- गुज्जर- बक्करवाल जनजाति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. इस जनजाति का निवास क्षेत्र उत्तर-पूर्वी हिमालय का पहाड़ी भू-भाग है । 2. ‘जिरगा’ इनकी एक पंचायत है, जो सदस्यों के आपसी झगड़ों को सुलझाती है। 3. ये लोग इस्लाम धर्म के अनुयायी हैं।
उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?
(a) केवल एक (b) केवल दो (c) सभी तीनों (d) कोई नहीं
उत्तर- (b)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- हाल ही में भाषाई अल्पसंख्यक पहाड़ी लोगों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने के सरकार के कदम का गुज्जर और बक्करवालों ने क्यों विरोध किया ? स्पष्ट करें।
|