प्रारम्भिक परीक्षा- एमआरआई स्कैनर( MRI scanner) मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित प्रथम मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग स्कैनर (MRI scanner) का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- यह लागत प्रभावी, कम भार वाले, अत्यधिक तीव्र (अल्ट्राफास्ट), 1.5 टेस्ला के उच्च क्षेत्र वाले अगली पीढ़ी के मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआई) स्कैनर है।
- वॉक्सेलग्रिड्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन के अंतर्गत एमआरआई स्कैनर को विकसित किया है
- इस स्कैनर में तरल हीलियम के बजाय तरल नाइट्रोजन का उपयोग किया जा सकता है।
- एमआरआई ऊतकों की त्रि-आयामी छवियां प्रदान करने और ट्यूमर की पहचान करने वाला सबसे अच्छा उपकरण है ।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अनुसंधान एवं विकास संगठन ने 2015 में भारतीय एमआरआई मशीन बनाने के लिए समीर नामक एक कार्यक्रम शुरू किया था।
लाभ
- इससे एमआरआई स्कैनिंग की लागत बहुत ही कम होने की आशा है, साथ ही आयात पर निर्भरता खत्म होने से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भी बचेगी।
- भारत निर्मित पोर्टेबल एमआरआई स्कैनर दूरदराज के गांवों तक निदान पहुंचाने के लिए सक्षम है ।
- हल्का एमआरआई स्कैनर भारत में अपनी तरह का पहला उपकरण है, इसे ट्रक पर लगाया जा सकता है और दूरदराज के गांवों में ले जाया जा सकता है।
- जहां एमआरआई स्कैन करने के लिए इसे किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फिर से चालू किया जा सकता है।
- यह संपूर्ण बॉडी एमआरआई स्कैनर, जो 1.5 टेस्ला बिजली की खपत करता है, अन्य एमआरआई मशीनों की तुलना में तीन से चार गुना तेज है।
- भारत में नैदानिक और चिकित्सीय विनिर्माण के दोहरे उद्देश्य एवं आत्मनिर्भरता को प्राप्त किया जा सकेगा।
- इससे आने वाले वर्षों में भारत में बनाएं- विश्व के लिए बनाएं (मेक इन इंडिया-मेड फॉर द वर्ल्ड) को गति प्राप्त होगा।
एमआरआई क्या है?( What is MRI?)
- चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग यानि मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग (magnetic resonance imaging) एक चिकित्सा इमेजिंग तकनीक है जो शरीर में अंगों और ऊतकों की विस्तृत छवियां बनाने के लिए चुंबकीय क्षेत्र और कंप्यूटर से उत्पन्न रेडियो तरंगों का उपयोग करती है।
- यह एक्स-रे का उपयोग नहीं करता है।
- शरीर में 70 फीसदी पानी होता है, इसलिए हाइड्रोजन स्पिन के ज़रिए बने इमेज से शरीर में किसी भी दिक्कतों का पता लगाया जा सकता है।
- एमआरआई मशीन 3डी इमेज भी तैयार कर सकती है जिसे विभिन्न कोणों से देखा जा सकता है।
- ये रेडिएशन के बजाए मैग्नेटिक फील्ड पर काम करता है, इसलिए एक्स रे और सीटी स्कैन से अलग है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- भारत ने प्रथम स्वदेशी रूप से विकसित मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग स्कैनर (MRI scanner) का शुभारंभ किया।
- वॉक्सेलग्रिड्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने एमआरआई स्कैनर विकसित किया है
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2015 में एक भारतीय एमआरआई मशीन बनाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया था।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल 1 एवं 2
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग तकनीकी क्या है ? इस तकनीकी के प्रमुख अनुप्रयोगों को स्पष्ट कीजिए।
|