New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान

चर्चा में क्यों? 

  • हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे अमृत गार्डन के नाम से जाना जाएगा। 

अमृत उद्यान 

  • रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान है, जिसमें 10 से अधिक गार्डन हैं। 
  • उद्यान में गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, औषधीय पौधों के अलावा करीब 160 वेरायटी के पांच हजार से अधिक पेड़ भी शामिल हैं।

Amrit-Udyan

इतिहास

  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद ने इसको खुलवाया। 
  • नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पीछे स्थित मुगल गार्डन अपने किस्म का अकेला ऐसा उद्यान है, जहां विश्वभर के रंग-बिरंगे फूलों की छटा देखने को मिलती है। 
  • इसकी अभिकल्पना ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने लेडी हार्डिग के आदेश पर की थी। 
  • इसका निर्माण 1917 में हुआ था। 

खास आकर्षण

  • गार्डन में इस बार 12 किस्म की ट्यूलिप्स देखने को मिलेगी। 
  • फूलों के सामने QR कोड लगे होंगे, जिसको स्कैन करके आपको फूलो के बारे में जानकरी मिलेगी। 
  • गार्डन में सेल्फी पॉइंट्स भी बनाये गए है। 
  • इस दौरान 12 छात्र जो संबंधित विषय पर पीएचडी कर रहे है, वो भी मौजूद रहेंगे। 
  • गार्डन में स्पेशल कैटेगरी के लिए भी अलग से दिन निर्धारित किए गए हैं। 
  • स्पेशल कैटेगरी के लिए 28 मार्च से 31 मार्च तक का दिन निर्धारित किया गया है। 
    • इस कैटेगरी में किसान, दिव्यांग, महिलाओं समेत अन्य शामिल हैं। 

नए नियम 

  • इस बार अमृत गार्डन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुलेगा। 
  • गार्डन को देखने के लिए ऑनलाइन ही बुकिंग हो सकेगी। 
  • पहली बार वॉक इन विजिटर्स को भी गार्डन घूमने दिया जायेगा। 
  • इस बार उद्यान सबसे ज्यादा अवधि 31 जनवरी से 26 मार्च तक 2 महीने के लिए खुलेगा। 
  • इस साल मानसून सीजन में भी गार्डन खुलेगा। इस तरह अमृत उद्यान अब साल में दो बार खुलेगा।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR