New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

बहु संस्था आपदा राहत अभ्यास 'संयुक्त विमोचन 2024

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में बहु संस्था आपदा राहत अभ्यास 'संयुक्त विमोचन 2024 का आयोजन किया गया 
  • यह अभ्यास 18-19 नवंबर को अहमदाबाद और पोरबंदर में आयोजित हुआ
  • इसका आयोजन भारतीय सेना में दक्षिणी कमान की कोणार्क कोर द्वारा किया गया।
  • अहमदाबाद में अभ्यास के उद्घाटन समारोह में टेबलटॉप अभ्यास शामिल था। 
    • इसका विषय 'गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवात' था 
    • यह आपातकाल,आपदा या संकट से निपटने लिए मदद करने पर एक चर्चा-आधारित सत्र था।
  • इस कार्यक्रम में शामिल हुए-
    • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 
    • गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 
    • मौसम विभाग और फिक्की के प्रतिनिधियों और भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारी
  • 19 नवंबर को पोरबंदर के चौपाटी समुद्र तट पर बहु-संस्था क्षमता प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • इसका उद्देश्य अंतर-संस्था एकीकरण एवं सहयोग में रहने वाले अंतराल को दूर करना और;
    • प्राकृतिक आपदाओं के प्रति त्वरित तथा समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।
  • इसमें खाड़ी सहयोग परिषद,हिंद महासागर क्षेत्र और दक्षिण-पूर्व एशिया के 9 मित्र देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

प्रश्न: बहु संस्था आपदा राहत अभ्यास 'संयुक्त विमोचन 2024 में कितने मित्र देशों ने भाग लिया?

(a) 5 

(b) 9 

(c) 8 

(d) 6 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR