New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

मेरा होउ चोंगबा उत्सव

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में मणिपुर में मेरा होउ चोंगबा उत्सव मनाया गया 

मेरा होउ चोंगबा उत्सव

  • यह एक वार्षिक उत्सव है 
  • यह पहाड़ियों और घाटियों में रहने वाले स्वदेशी समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण बंधन को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है 
  • यह एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिसमें राज्य में पहाड़ी और घाटी दोनों ही आदिवासी समुदाय एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। 
  • यह त्यौहार पहली शताब्दी ई. में नोंगडा लैरेन पाखंगबा के समय से मनाया जाता रहा है
  • इसे हर साल मेरा महीने(सितंबर/अक्टूबर) में मनाया जाता है
  • इसमें सभी गांव के मुखिया या खुल्लकपा और आसपास के पहाड़ी इलाकों के लोग भाग लेते हैं
  • मेरा होउ चोंगबा उत्सव का मुख्य समारोह राजा और गांव के प्रमुखों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों का प्रदर्शन है।

प्रश्न  - मेरा होउ चोंगबा उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

(a) मणिपुर 

(b) असम

(c) त्रिपुरा 

(d) मेघालय 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR