New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

नागरमोथा

  • अन्य नाम : नागरमोथा, गिम्बल (मराठी), कोराई (तमिल), तुंगागड्डी (तेलुगु)
    • इसे नट घास (Nut Grass) के नाम से भी जाना जाता है। 
  • वंश (Genus) : साइपेरस (Cyperus)
  • कुल (Family) : साइपरेसी (Cyperaceae)
  • मूल उत्पत्ति : भारत 
  • विस्तार : मुख्यत: उष्णकटिबंधीय, उपोष्णकटिबंधीय एवं समशीतोष्ण क्षेत्र, जैसे- एशिया, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अमेरिका आदि में पाया जाता है। 
  • प्रमुख विशेषताएँ : 
    • इसकी अधिकतम ऊंचाई 75 सेमी. तक हो जाती है। यह बिना शाखा वाला तना होता है। 
    • इसकी जड़ व बीज खाने योग्य होते हैं। 
    • नागरमोथा को अनावश्यक पैदावार की दृष्टि से दुनिया के सबसे खराब  खरपतवारों में शामिल किया गया है। 
    • यह भारत का मूल पौधा है जो समुद्र तल से लगभग 2000 मीटर तक की ऊंचाई पर मिलता है। 
    • विपरीत वातावरण में भी ये लंबे समय तक सुरक्षित रह जाते हैं।
  • उपयोग : चूंकि नागरमोथा के गुणधर्म अतीस तथा कर्पूर के समान होते हैं, अतः विभिन्न आयुर्वेदिक निरूपणों में इनको साथ-साथ प्रयुक्त किया जाता है।
    • इसके अतिरिक्त नागरमोथा को उक्त दोनों पौधों के प्रतिस्थापी के रूप में भी उपयोग में लिया जाता है। 

नागरमोथा के औषधीय गुण 

  • नागरमोथा में कैंसर रोधी, शक्ति वर्धक, अल्सर रोधी, मलेरिया रोधी, अवसाद रोधी, मधुमेह रोधी, एनाल्जेसिक एवं एंटीकॉन्वल्सेंट, रोगाणु रोधी जैसे विविध औषधीय गुण होते हैं। 
  • नागरमोथा की जड़ों में प्रचुर मात्रा में इसेंशियल ऑयल होते हैं। इस तेल के मुख्य संघटक अणु, साइपेरोटन्डॉन, साइप्रीन, रोटन्डीन, साइप्रीन इपॉक्साइड, मुस्तकोन, अल्फा-साइप्रोन, अरिस्टोलॉन, तथा नूटकाटोन आदि होते हैं।
    • इन तेलों की गुणवत्ता इनमें उपस्थित अणुओं तथा उनकी मात्रा (सांद्रता) पर निर्भर करती है और यह पाया गया है कि एक ही देश के अलग-अलग स्थान अथवा विभिन्न देशों में उगने वाले पौधे में यह मात्रा भिन्न-भिन्न होती है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR