New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह को नामीबिया की राष्ट्रपति चुना गया.
  • नामीबिया की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं 
  • नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह इससे पहले नामीबिया की उपराष्ट्रपति थीं

नामीबिया

  • यह दक्षिणी अफ़्रीका में स्थित एक देश है
  • इसकी सीमा अंगोला, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, जाम्बिया और दक्षिण अफ़्रीका से लगती है।
  • कालाहारी और नामिब, नामीबिया के प्रमुख मरुस्थल हैं 
  • राजधानी - विंडहॉक 
  • मुद्रा – नामीबियाई डॉलर
  • मकर रेखा नामीबिया से होकर गुजरती है  

प्रश्न  - हाल ही में नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गयीं?

(a) हैती 

(b) केन्या 

(c) म्यांमार 

(d) नामीबिया

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X