भारत को पहली बार नारकोटिक ड्रग्स आयोग (Commission on Narcotic Drugs : CND) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है।
नारकोटिक ड्रग्स आयोग (CND) के बारे में
- क्या है : संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) के कार्यात्मक आयोगों में से एक तथा संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (UNODC) का शासी निकाय
- स्थापना : वर्ष 1946 में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) संकल्प द्वारा
- मुख्यालय : वियना (आस्ट्रिया)
- उद्देश्य : मादक पदार्थ संबंधी मामलों पर संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख नीति-निर्माण निकाय होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नियंत्रण संधियों के अनुप्रयोग की निगरानी में ECOSOC की सहायता करना
- कार्य : वैश्विक ड्रग प्रवृत्तियों पर नजर रखना, संतुलित नीतियां बनाने में सदस्य देशों को सहायता प्रदान करना तथा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ड्रग सम्मेलनों के कार्यान्वयन की देखरेख करना
- मंत्रिस्तरीय घोषणापत्र : वर्ष 2019 में वैश्विक नशीली दवाओं की समस्या का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई को मजबूत करने पर मंत्रिस्तरीय घोषणापत्र (Ministerial Declaration)
- इस घोषणापत्र में सदस्य देशों ने वर्ष 2029 में नीति प्रतिबद्धताओं के कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा करने का निर्णय लिया।
इसे भी जानिए!
संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय
(The United Nations Office on Drugs and Crime (UNODC)
- स्थापना : वर्ष 1997 में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण कार्यक्रम (UNDCP) और संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय प्रभाग को मिलाकर
- वर्ष 2002 में इसका नाम बदलकर संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (UNODC) कर दिया गया।
- मुख्यालय : वियना (आस्ट्रिया)
- उद्देश्य
- सरकारों को नशीली दवाओं, अपराध, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए बेहतर ढंग से तैयार करना
- सरकारी संस्थानों और एजेंसियों के बीच इन मुद्दों पर ज्ञान को अधिकतम करना
- वैश्विक, राष्ट्रीय एवं सामुदायिक स्तर पर इन मामलों के बारे में जागरूकता को अधिकतम करना
- फोकस क्षेत्र
- अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग
- अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय
- अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद
- राजनीतिक भ्रष्टाचार
- वार्षिक प्रकाशन : विश्व ड्रग रिपोर्ट
- इस रिपोर्ट के माध्यम से यू.एन.ओ.डी.सी. का लक्ष्य वैश्विक अवैध ड्रग प्रवृत्तियों के बारे में सदस्य देशों की समझ को बढ़ाना और अवैध ड्रग्स से संबंधित आंकड़ों के अधिक व्यवस्थित संग्रह एवं रिपोर्टिंग की आवश्यकता के बारे में उनकी जागरूकता बढ़ाना है।
|