New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

चर्चा में क्यों ?

  • राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 7 नवंबर को मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य:
    • कैंसर के लक्षण, उसके कारणों और उपचार के बारे में जागरूक करना
    • कैंसर के प्रति डर को कम करना
    • लोगों को समय पर जांच कराए जाने के लिए प्रेरित करना है
  • राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 2024 की थीम है- 'कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान और उपचार तक पहुंच में सुधार'
  • कैंसर जागरूकता दिवस 7 नवंबर को मनाने की मुख्य वजह है-
    • इस दिन नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का जन्मदिन होता है। 
    • मैडम क्यूरी ने कैंसर से लड़ने में अहम योगदान दिया था।  

कैंसर क्या है (WHO के अनुसार)

  • कैंसर बीमारियों का एक बड़ा समूह है, जो शरीर के लगभग किसी भी अंग या टिश्यूज में शुरू हो सकता है।
  • इसमें कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं और सामान्य सीमाओं से परे जाकर शरीर के आस-पास के हिस्सों पर आक्रमण करती हैं।
  • कैंसर दुनिया भर में मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।
  • वैश्विक स्तर पर 6 में से 1 मौत का कारण कैंसर से होता है।

कैंसर के प्रमुख लक्षण:

  • वजन का तेजी से कम होना
  • असामान्य दर्द
  • लगातार खांसी
  • रक्तस्त्राव (खून का आना)
  • गांठ का बनना; आदि 

कैंसर के उपचार:

  • इलाज का चयन कैंसर के प्रकार और उसकी स्टेज के आधार पर किया जाता है।
  • कुछ मामलों में उपचारों का संयोजन भी किया जा सकता है; जिसमें शामिल हैं-
    • सर्जरी
    • कीमोथेरेपी
    • रेडियेशन थेरेपी
    • इम्यूनोथेरेपी

भारत में कैंसर के सबसे आम प्रकार:

  • स्तन कैंसर
  • मुंह का कैंसर
  • फेफड़ों का कैंसर
  • गले का कैंसर; आदि 

कैंसर से बचने के उपाय:

  • स्वस्थ आहार
  • नियमित व्यायाम
  • तंबाकू-शराब से दूरी
  • समय-समय पर नियमित जांच; आदि 

प्रश्न  - राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 7 जून 

(b) 7 अगस्त 

(c) 7 सितंबर 

(d) 7 नवंबर

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR