चर्चा में क्यों
हाल ही में प्रत्येक भारतीय को मुक्त, सुरक्षित, भरोसेमंद और जवाबदेह इंटरनेट से जोड़ने के लिये डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप पश्चिम बंगाल के दो शहरों दुर्गापुर और बर्धमान में नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) के दो नए इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स (IXP) की स्थापना की गई है।
प्रमुख बिंदु
- यह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के ‘विजन 1000 दिन’ के तहत एक पहल है।
- नए इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स की स्थापना से स्थानीय स्तर पर और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट तथा ब्रॉडबैंड सेवाओं के संवर्धन एवं सुधार में मदद मिलेगी।
- साथ ही, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्टार्टअप इकोसिस्टम से लेकर एम.एस.एम.ई. (MSMEs) तथा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों सहित हर क्षेत्र को लाभ होगा।
- इंटरनेट इकोसिस्टम को बेहतर बनाने और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को कम कीमत पर बेहतर स्पीड प्रदान करने के लिये एन.आई.एक्स.आई. ने निकट भविष्य में टियर-2 तथा टियर-3 शहरों में ऐसे इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने की योजना बनाई है।
एन.आई.एक्स.आई. के बारे में
- यह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा-8 के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसे 19 जून, 2003 को पंजीकृत किया गया था।
- एन.आई.एक्स.आई. की स्थापना देश के भीतर घरेलू गति को रूट करने के उद्देश्य से आई.एस.पी. को आपस में जोड़ने के लिये की गई थी।
- वैश्विक स्तर पर इस तरह की पहल के लिये सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप एन.आई.एक्स.आई. को तटस्थ आधार पर प्रबंधित और संचालित किया जाता है।