देश में प्रतिवर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है
इसे भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
यह दिन महालनोबिस की उपलब्धियों और योगदानों के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है
इस दिन का उद्देश्य रणनीतिक योजना, आर्थिक विकास और नीति-निर्माण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना भी है
वर्ष 2007 में, भारत सरकार ने महालनोबिस की जयंती का सम्मान करने और सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन में उनके व्यापक कार्य को मान्यता देने के लिए 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में घोषित किया ।
पहला राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस समारोह वर्ष 2007 में मनाया गया
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, 2024 की थीम “ निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोग ” है
प्रशांत चंद्र महालनोबिस
जन्म - 29 जून 1893
मृत्यु - 28 जून 1972
भारतीय वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद् महालनोबिस दूरी और सांख्यिकीय माप के लिए प्रसिद्ध थे।
उन्होंने भारत में सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
भारत के प्रथम योजना आयोग के सदस्यों में से एक, महालनोबिस ने वर्ष 1931 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।