New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

राष्ट्रव्यापी एंटी-रेबीज वैक्सीन अभियान

चर्चा में क्यों

हाल ही में, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (IIL) ने 6 जुलाई को जूनोटिक रोगों से लड़ने के लिये एक राष्ट्रव्यापी मुफ्त टीकाकरण शिविर का आयोजन किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस शिविर के दौरान आई.आई.एल. ने ‘वन हेल्थ’ विजन को साकार करने के लिये ‘रक्षारब’ (Raksharab) और ‘स्टारवैक आर’ (Starvac R) नामक एंटी-रेबीज टीकें की 1 लाख खुराकें मुफ्त में दीं है। 
  • जूनोटिक बीमारी के खिलाफ पहले टीकाकरण के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष 6 जुलाई को विश्व जूनोसिस दिवस मनाया जाता है। विदित है कि जानवरों से मनुष्यों में संचारित होने वाले रोगों को जूनोटिक रोग कहा जाता है। 

जूनोटिक रोगों की स्थिति

  • विश्व के वनों की स्थिति रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत को जूनोटिक वायरल रोगों के संभावित हॉटस्पॉट के रूप में देखा जा रहा है। 
  • रेबीज, स्वाइन फ्लू, निपाह, ब्रुसेलोसिस (Brucellosis), लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis), पोर्सिन सिस्टीसर्कोसिस (Porcine Cysticercosis) और जीका जैसी सभी उभरती हुई बीमारियों में से लगभग 70% प्रकृति में जूनोटिक बीमारियाँ हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR