New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

मॉरिशस के नए प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम

चर्चा में क्यों ?

  • डॉ. नवीन रामगुलाम मॉरिशस के नए प्रधानमंत्री होंगे। 
  • इन्होंने मॉरिशस के संसदीय चुनाव में जीत दर्ज की 
  • ये तीसरी बार मॉरिशस के प्रधानमंत्री बनेंगे 
  • नवीन रामगुलाम, सिवसागर रामगुलाम के बेटे हैं
    • इन्होंने वर्ष 1968 में मॉरीशस को ब्रिटेन से आजादी दिलाई थी 
    • ये वर्ष 1995 से 2000 तक मॉरिशस के प्रधानमंत्री भी रहे।

मॉरिशस

  • मॉरिशस, हिंद महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है 
  • इसमें मॉरीशस के मुख्य द्वीप और एम्ब्रे द्वीप, एस्ट द्वीप, सेर्फ़्स द्वीप, बेनिटियर्स द्वीप आदि शामिल हैं 
  • मॉरीशस द्वीप एक ज्वालामुखी द्वीप है जो लगभग 8 मिलियन वर्ष पहले ज्वालामुखी गतिविधि द्वारा निर्मित हुआ था।
  • राजधानी - पोर्ट लुइस
  • मुद्रा - मॉरीशस रुपया (MUR)

प्रश्न – मॉरिशस कहाँ स्थित है ?

(a) हिन्द महासागर 

(b) अरब सागर 

(c) लाल सागर 

(d) प्रशांत महासागर 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR