New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

नवकार महामंत्र दिवस

चर्चा में क्यों?

  • नवकार महामंत्र दिवस: पीएम मोदी ने किया महामंत्र का जाप

Navkar-Mahamantra-Day

प्रमुख बिंदु :-

  • नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 9 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नवकार महामंत्र’ का सामूहिक जाप किया। 
  • यह आयोजन “नवकार महामंत्र दिवस” के अवसर पर किया गया, जिसमें 100 से अधिक देशों से आए प्रतिनिधि भी शामिल हुए। 

नवकार महामंत्र दिवस: आत्म-शुद्धि और नैतिक चेतना का पर्व

  • नवकार महामंत्र दिवस केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि आध्यात्मिक सद्भाव, नैतिक चेतना और वैश्विक भाईचारे का उत्सव है। 
  • यह आयोजन जैन धर्म के पंच परमेष्ठी को समर्पित सबसे पवित्र और सार्वभौमिक मंत्र – नवकार महामंत्र – के सामूहिक जाप के माध्यम से लोगों को आत्मिक शांति, सहिष्णुता और आंतरिक परिवर्तन के लिए प्रेरित करता है। 
  • इस आयोजन का उद्देश्य धर्म, जाति या मतभेद से ऊपर उठकर मानवता को एक सूत्र में बांधना है।
  • महावीर जयंती से एक दिन पूर्व, 9 अप्रैल 2025 को आयोजित यह भव्य कार्यक्रम जैन धर्म के मूल सिद्धांतों – अहिंसा, शांति और साधना – पर आधारित रहा। 

नवकार महामंत्र का सार

  • नवकार महामंत्र किसी एक व्यक्ति या देवता की नहीं, बल्कि गुणों की वंदना करता है। 
  • यह अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु – इन पाँच परम पूज्य पदों को नमस्कार कर मानवता, विनम्रता और आत्म-शुद्धि के मार्ग पर चलने का संदेश देता है।
  • पंच परमेष्ठियां  (पाँच पूज्य पद) :-
    • णमो अरिहंताणं मैं अरिहंतों को नमस्कार करता हूँ।
      (Arihant: जिन्होंने अपने अंदर के शत्रुओं जैसे राग-द्वेष को जीत लिया है)
    •   णमो सिद्धाणंमैं सिद्धों को नमस्कार करता हूँ।
      (Siddha: मुक्त आत्माएं, जिन्होंने जन्म-मरण का चक्र तोड़ दिया है)
    • णमो आयरियाणंमैं आचार्यों को नमस्कार करता हूँ।
      (Acharyas: धर्म के नियमों के शिक्षक और अनुशासन के पालनकर्ता)
    • णमो उवज्जायाणंमैं उपाध्यायों को नमस्कार करता हूँ।
      (Upadhyay: जिनका कार्य ज्ञान देना और धर्म की शिक्षा देना है)
    • णमो लोए सव्वसाहूणंमैं संसार के सभी साधु-साध्वियों को नमस्कार करता हूँ।

प्रश्न :-जैन धर्म के तीन रत्नों में निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है?

(a) सम्यक दर्शन (Right Faith)

(b) सम्यक संकल्प (Right Intention)

(c) सम्यक ज्ञान (Right Knowledge)

(d) सम्यक आचरण (Right Conduct)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X