New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान को नेल्सन मंडेला पुरस्कार

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान को वर्ष 2024 के नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया गया 
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान को यह पुरस्कार मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण प्रोत्‍साहन में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया 

नेल्सन मंडेला पुरस्कार

  • यह पुरस्कार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिया जाता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी।
  • यह स्वास्थ्य सेवाओं के प्रोत्साहन के लिए उन व्यक्तियों, संस्थानों या सरकारी या गैर-सरकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है
    • जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रोत्साहन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान

  • इसकी स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी।
  • यह बैंगलोर में स्थित है।
  • यह मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में देखभाल और अकादमिक अनुसंधान के लिए एक बहुविषयक संस्थान है।
  • इसे वर्ष 1994 में डीम्ड यूनिवर्सिटी और वर्ष 2012 में राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया।
  • यह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। 
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR