New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

न्यूट्रीनो: ब्रह्मांड के भूतिया कण (Neutrinos -Ghost Particles of the Universe)

  • न्यूट्रीनो (Neutrinos) उप-परमाण्विक कण (Subatomic Particles) होते हैं, जिनका द्रव्यमान (Mass) अत्यंत नगण्य (Negligible) होता है और इनमें कोई विद्युत आवेश (Electrical Charge) नहीं होता।
  • इन्हें "भूतिया कण" (Ghost Particles) भी कहा जाता है, क्योंकि ये किसी भी पदार्थ (Matter) के साथ बहुत ही कम क्रिया (Interaction) करते हैं और हमारी आंखों के लिए पूरी तरह अदृश्य (Invisible) होते हैं।
  • हर सेकंड 100 ट्रिलियन न्यूट्रीनो हमारे शरीर से गुजरते हैं, लेकिन हमें इसका कोई अनुभव (Experience) नहीं होता।
  • इन कणों का अध्ययन ब्रह्मांड (Universe) की गहरी और अज्ञात (Unknown) घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण तरीका बन गया है।

न्यूट्रीनो के स्रोत (Sources of Neutrinos)

  • सुपरनोवा (Supernova): जब कोई तारा (Star) अपने जीवन चक्र (Life Cycle) के अंत में विस्फोट (Explosion) करता है, तो वह भारी मात्रा में न्यूट्रीनो उत्सर्जित (Emit) करता है। यह ब्रह्मांडीय (Cosmic) न्यूट्रीनो का मुख्य स्रोत है।
  • ब्लैक होल (Black Holes) और सक्रिय गांगेय नाभिक (Active Galactic Nuclei): ये ब्रह्मांड के सबसे ऊर्जावान (Energy Producing) क्षेत्र होते हैं, जहां से बड़ी संख्या में न्यूट्रीनो निकलते हैं।
  • सूर्य में होने वाली नाभिकीय अभिक्रियाएं (Nuclear Reactions in the Sun), कण त्वरक (Particle Accelerators), परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Power Plants) और पृथ्वी में कणों के क्षय (Particle Decay) भी न्यूट्रीनो के प्रमुख स्रोतों में शामिल हैं।

न्यूट्रीनो के गुण (Properties of Neutrinos)

  • प्रकाश की गति के करीब यात्रा (Travel close to the speed of light): न्यूट्रीनो लगभग प्रकाश की गति (Speed of Light) से चलते हैं, जिससे वे ब्रह्मांड के सबसे तेज कण (Fastest Particles) बन जाते हैं।
  • चुंबकीय क्षेत्रों से अप्रभावित (Unaffected by Magnetic Fields): न्यूट्रीनो चुंबकीय क्षेत्रों (Magnetic Fields) से नहीं मुड़ते, न ही वे आसानी से बिखरते (Scattered) या अवशोषित (Absorbed) होते हैं।
  • सीधी रेखा में यात्रा (Travel in Straight Lines): ये कण अपने स्रोत से एक सीधी रेखा (Straight Line) में यात्रा करते हैं, जिससे इन्हें ट्रैक (Track) और अध्ययन (Study) करना बहुत कठिन हो जाता है।
  • द्रव्यमान (Mass): न्यूट्रीनो का द्रव्यमान अत्यंत कम (Extremely Low) होता है, लेकिन फिर भी ये ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाले कण (Most Abundant Particles) हैं। हालांकि, इनका द्रव्यमान इतना कम है कि हम इन्हें देख या महसूस नहीं कर सकते।

मुख्य न्यूट्रीनो वेधशालाएँ (Major Neutrino Observatories)

भारतीय न्यूट्रीनो वेधशाला (Indian Neutrino Observatory - INO)

  • यह वेधशाला तमिलनाडु के थेनी जिले (Theni District) के बोडी वेस्ट हिल्स (Bodi West Hills) में स्थित है।
  • इसे परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology) द्वारा वित्त पोषित (Funded) किया गया है।
  • इसका उद्देश्य ब्रह्मांडीय (Cosmic) न्यूट्रीनो और अन्य उपपरमाणवीय कणों (Subatomic Particles) का अध्ययन करना है।

आइस क्यूब वेधशाला (IceCube Observatory - Antarctica)

  • यह दुनिया की सबसे बड़ी न्यूट्रीनो वेधशाला (Largest Neutrino Observatory) है और अंटार्कटिका (Antarctica) में स्थित है।
  • इसे विशेष रूप से गहरे समुद्र (Deep Sea) के नीचे न्यूट्रीनो का अध्ययन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जियांगमें न्यूट्रीनो वेधशाला (Jiangmen Neutrino Observatory - JUNO, China)

  • यह वेधशाला चीन (China) में स्थित है और न्यूट्रीनो की विशेषताओं (Properties of Neutrinos) तथा ब्रह्मांडीय घटनाओं (Cosmic Events) की गहन जानकारी (Deep Knowledge) प्राप्त करने के लिए एक प्रमुख परियोजना (Flagship Project) के रूप में काम कर रही है।

खगोलीय घटनाओं के संदेशवाहक (Messengers of Celestial Events)

ब्रह्मांडीय किरणें (Cosmic Rays)

  • ये उच्च-ऊर्जा वाले कण (High-Energy Particles) होते हैं, जो चुंबकीय क्षेत्रों (Magnetic Fields) द्वारा विचलित (Deflected) हो जाते हैं।
  • न्यूट्रीनो के समान, ये भी ब्रह्मांडीय घटनाओं (Cosmic Events) के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

गामा-किरण विस्फोट (Gamma-Ray Bursts - GRBs)

  • ये अल्पकालिक (Short-Lived) गामा-किरण विस्फोट (Gamma-Ray Explosions) होते हैं और ब्रह्मांड की सबसे अधिक ऊर्जा वाली घटनाओं (Highest-Energy Events) में से एक हैं।
  • इनका स्रोत न्यूट्रॉन तारे (Neutron Stars) और ब्लैक होल (Black Holes) जैसी ब्रह्मांड की दूरस्थ (Remote) जगहें हो सकती हैं।

गुरुत्वीय तरंगें (Gravitational Waves)

  • ये अंतरिक्ष-समय (Space-Time) में उत्पन्न होने वाली हलचलें (Disturbances) हैं, जो ब्रह्मांडीय घटनाओं, जैसे ब्लैक होल के विलय (Merger of Black Holes) के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं।

सुपरनोवा अवशेष (Supernova Remnants - SNR)

  • ये सुपरनोवा विस्फोट (Supernova Explosion) के बाद बचने वाले अवशेष (Remnants) होते हैं, जो न्यूट्रीनो और अन्य कणों (Particles) के अध्ययन में सहायक होते हैं।

क्वासर: ब्रह्मांड के प्रकाशमान केंद्र (Quasars: The Luminous Centres of the Universe)

  • क्वासर (Quasar) शब्द "क्वासी-स्टेलर रेडियो सोर्सेस" (Quasi-Stellar Radio Sources) का संक्षिप्त रूप है।
  • ये अति विशालकाय ब्लैक होल (Supermassive Black Holes) द्वारा संचालित होते हैं और इन्हें ब्रह्मांड के सबसे चमकीले पिंडों (Brightest Objects) में गिना जाता है।
  • ये विशाल मात्रा में ऊर्जा उत्सर्जित (Emit) करते हैं, जो विभिन्न तरंगों (Waves) के रूप में होती है, जैसे:
    • रेडियो तरंगें (Radio Waves)
    • दृश्य प्रकाश (Visible Light)
    • पराबैंगनी किरणें (UV Rays - Ultraviolet Rays)
    • इन्फ्रारेड तरंगें (Infrared Waves)
    • एक्स-रे (X-rays)
    • गामा किरणें (Gamma Rays)
  • हालांकि, क्वासर पृथ्वी से अत्यधिक दूरी (Distance) पर स्थित होते हैं, फिर भी उनकी अनूठी और अत्यधिक चमक (Brightness) के कारण हम उन्हें आसानी से देख सकते हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR