New
GS Foundation Batch - Admission Open | Call: 9555124124

आंध्र प्रदेश में बनेगा नया मिसाइल परीक्षण केंद्र

चर्चा में क्यों ?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने आंध्र प्रदेश में एक नया मिसाइल परीक्षण केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। 

प्रमुख बिंदु 

  • इस मंजूरी के बाद अब आंध्र प्रदेश के नागायालंका में नया मिसाइल परीक्षण केंद्र बनेगा। 
  • नई मिसाइल परीक्षण रेंज में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, एंटी टैंक मिसाइल और सामरिक मिसाइल सिस्टम का परीक्षण किया जाएगा।

नई पीढ़ी की मिसाइलों का होगा परीक्षण

  • देश की सुरक्षा को लिए अब भारत सरकार को भी अपने हथियारों में नई पीढ़ी की मिसाइलों को शामिल करना होगा। 
  • इन मिसाइलों में नई पीढ़ी की अपडेटेड हवा में मार गिराने वाली मिसाइल, एंटी टैंक मिसाइल को शामिल किया जाएगा। 
  • नए मिसाइल टेस्टिंग रेंज में ऐसी ही नई पीढ़ी की मिसाइलों का परीक्षण करेगा। 
  • इस मिसाइल परीक्षण केंद्र से देश में मिसाइल परीक्षण की प्रक्रिया में और तेजी आयेगी

एकीकृत परीक्षण रेंज मिसाइल परीक्षण सुविधा  

  • एकीकृत परीक्षण रेंज, एक मिसाइल परीक्षण सुविधा है 
  • यहां अग्नि, पृथ्वी, ब्रह्मोस, अस्त्र, निर्भय आदि मिसाइलों का परीक्षण किया जाता है।
  • यह दो परिसरों में स्थित है - 
    1. लॉन्च कॉम्प्लेक्स-IV (एलसी-IV) 
      • यह अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थित है 
      • यह ओडिशा के तट पर स्थित एक द्वीप है।
      • इसे पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था
    2. लॉन्च कॉम्प्लेक्स-III (एलसी-III) 
      • यह चांदीपुर(ओडिशा) में स्थित है 

प्रश्न  -  हाल ही में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने किस राज्य में एक नया मिसाइल परीक्षण केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी ?

(a) तमिलनाडु 

(b) केरल 

(c) ओडिशा

(d) आंध्र प्रदेश 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR