एकल गोल्डन स्लैम हासिल करने वाले 5वें खिलाड़ी बने नोवाक जोकोविच
चर्चा में क्यों ?
हाल ही में नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलम्पिक में में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता
इसके साथ ही ये एकल गोल्डन स्लैम हासिल करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए
इनसे पहले फ्रांस के राफेल नडाल, अमेरिका के सेरेना विलियम्स और आंद्रे अगासी तथा जर्मनी की स्टेफी ग्राफ एकल गोल्डन स्लैम हासिल कर चुके हैं
पहला एकल गोल्डन स्लैम वर्ष 1988 में स्टेफी ग्राफ ने हासिल किया था
गोल्डन स्लैम
जब कोई टेनिस खिलाड़ी चारों ग्रैंड स्लैम(ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन) तथा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत लेता है तो इसे गोल्डन स्लैम कहा जाता है
नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी हैं
ये 24 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं।
इन्होंने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन एकल खिताब, 3 बार फ्रेंच ओपन एकल खिताब, 7 बार विंबलडन और 4 बार यूएस ओपन एकल खिताब जीता है।
इन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता था
प्रश्न - पहला एकल गोल्डन स्लैम किस खिलाड़ी ने हासिल किया था ?