चर्चा में क्यों
हाल ही में, कुडनकुलम ग्राम पंचायत ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (के.के.एन.पी.पी) साइट पर परमाणु अपशिष्ट के भंडारण के लिये 'अवे फ्रॉम रिएक्टर' (AFR) सुविधा के निर्माण को रोकने के उद्देश्य से एक प्रस्ताव जारी किया है।
प्रमुख बिंदु
- इस क्षेत्र में रेडियोधर्मी परमाणु ईंधन अपशिष्ट के भंडारण को पर्यावरण के लिये गंभीर खतरा बताते हुए ग्राम पंचायत के सभी 15 वार्ड सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया है।
- इस रेडियोधर्मी अपशिष्ट को भूमि से 15 मीटर नीचे दबाया जाएगा, जिससे भूमि के नीचे रेडियोधर्मिता के फैलने से भूजल के दूषित होने की समस्या उत्पन्न होगी। यह पीने के पानी के साथ- साथ सिंचाई के लिये भी संकट उत्पन्न करेगा।
कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना
- भारत के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्रों में से एक कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र तमिलनाडु के तिरुनेलवेली ज़िले के कुडनकुलम में स्थित है। इस संयंत्र का निर्माण रूस के सहयोग से किया जा रहा है।
- इस परियोजना के तहत वर्तमान में 1,000 मेगावाट के दो परमाणु रिएक्टरों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा समान क्षमता वाले चार और रिएक्टरों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।