‘ओहाका’ (Oaxaca) दक्षिण मेक्सिको में स्थित एक क्षेत्र है, जहाँ कई गाँवों के स्थानीय ग्रामीण खादी बुनाई का कार्य करते हैं। वर्तमान में यहाँ की खादी ‘ओहाका खादी’ के नाम से प्रसिद्ध है।
ओहाका खादी के प्रणेता ‘मार्क ब्राउन’ हैं और इसकी प्रसिद्धि का श्रेय भी इन्हीं को जाता है। महात्मा गाँधी और खादी से प्रभावित होकर मार्क ब्राउन ने इसकी शुरुआत की।
मार्क ब्राउन ने ही मेक्सिको के ओहाका में ग्रामीणों को खादी का काम सिखाया और उन्हें प्रशिक्षित किया। इस प्रोजेक्ट की वेबसाइट पर थीम वाक्य के रूप में ‘The Symbol of Dharma in Motion’ अर्थात ‘गतिवान धर्म का प्रतीक’ लिखा है।
इसके लिये पारिस्थितिक रूप से कपास का उत्पादन और खेती ओहाका तट पर की जाती है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी योगदान देता है।
यहाँ बने कपड़े रसायनों से मुक्त होते हैं। इसके लिये प्रयुक्त होने वाले रंजक स्थानीय पौधों से प्राप्त किये जाते हैं। इस कार्य में वहाँ के लगभग 400 परिवार संलग्न हैं।