New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

'महासागर' विजन और 'पड़ोसी पहले' नीति

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में भारतीय नौसेना ने मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में मालदीव के तटरक्षक जहाज एमएनडीएफ हुरवी की बड़ी मरम्मत सफलतापूर्वक पूरी की। 
  • यह कदम भारत और मालदीव के बीच मजबूत होते सैन्य एवं रणनीतिक सहयोग को दर्शाता है।
  • यह मरम्मत कार्य भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति और Mutual and Holistic Advancement for Security and Growth for All in the Region (MAHASAGAR) दृष्टिकोण के अंतर्गत किया गया है।

महासागर:

  • MAHASAGAR (Mutual and Holistic Advancement for Security and Growth for All in the Region) भारत की SAGAR नीति का विस्तारित रूप है।
  • यह नीति हिंद महासागर क्षेत्र में समग्र सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
  • MAHASAGAR का उद्देश्य सामूहिक सुरक्षा, सहयोग, और साझा समृद्धि पर आधारित है।
  • इसके तहत, भारत अपने समुद्री पड़ोसियों के साथ मिलकर समुद्री सुरक्षा, व्यापार, ऊर्जा, और संसाधन प्रबंधन में सहयोग बढ़ाता है।
  • MAHASAGAR क्षेत्रीय देशों के बीच सामूहिक उन्नति, स्थिरता, और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करता है।
  • यह भारत की "पड़ोसी पहले" नीति का अभिन्न हिस्सा है।

'पड़ोसी पहले' नीति:

  • यह भारत की विदेश नीति की एक प्राथमिकता है।
  • इसका उद्देश्य भारत के पड़ोसी देशों के साथ मजबूत, सहयोगात्मक और भरोसेमंद संबंध बनाना है।
  • यह नीति विशेष रूप से दक्षिण एशियाई देशों; जैसे नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और म्यांमार पर केंद्रित है।
  • इसके अंतर्गत आर्थिक सहयोग, अवसंरचना विकास, सुरक्षा साझेदारी, ऊर्जा सहयोग और मानवीय सहायता शामिल हैं।

प्रश्न.  हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा मरम्मत किया गया मालदीव का तटरक्षक जहाज कौन-सा है?

(a) एमएनडीएफ कोशी

(b) एमएनडीएफ हुरवी

(c) एमएनडीएफ मालदीव

(d) इनमें से कोई नहीं

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X