चर्चा में क्यों?
हाल ही में, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमीक्रॅान के परीक्षण हेतु ‘ओमिश्योर’ नामक परीक्षण किट को मंज़ूरी दी है।
प्रमुख बिंदु
- स्वदेशी रूप से विकसित इस किट का निर्माण ‘टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स’ द्वारा किया गया है।
- यह किट एस-जीन लक्षित विफलता (S-Gene Target Failure- SGTF) पद्धति का उपयोग कर रोगियों में ओमीक्रॅान का परीक्षण करेगी।
- भारत में ओमीक्रॅान के परीक्षण के लिये वर्तमान में उपयोग की जाने वाली किट भी एस.जी.टी.एफ. का उपयोग करती है, जिसका विकास अमेरिका स्थित वैज्ञानिक उपकरण कंपनी थर्मो फिशर द्वारा किया गया है।
- सार्स कोव- 2 (SARS COV- 2) संक्रमण के जोख़िम का पता लगाने तथा उनकी निगरानी के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) द्वारा इसी वर्ष दक्षिण पूर्व एशिया में सार्स कोव- 2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।