प्रारंभिक परीक्षा – ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही की सुविधा प्रदान करने के लिए 15 जनवरी, 2024 को 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- इस पहल का उद्देश्य कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग का उपयोग अथवा एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग को जोड़ने जैसे उपयोगकर्ताओं के व्यवहार को हतोत्साहित करना है।
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण फास्टैग उपयोगकर्ताओं को भारतीय रिजर्व बैंक दिशानिर्देशों के अनुसार केवाईसी (KYC) अपडेट करके अपने नवीनतम फास्टैग की 'अपने ग्राहक को जानें' (केवाईसी) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है।
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा किया है कि बकाया धनराशि के साथ अपूर्ण केवाईसी (KYC) वाले फास्टैग को 31 जनवरी,2024 के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
- NHAI के अनुसार फास्टैग उपयोगकर्ताओं को 'एक वाहन, एक फास्टैग' का भी अनुपालन करना होगा और अपने बैंकों के माध्यम से पहले जारी किए गए सभी फास्टैग को छोड़ना होगा।
- NHAI के अनुसार किसी भी सहायता के लिए फास्टैग उपयोगकर्ता निकटतम टोल प्लाजा या जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल का कारण
- कई वाहनों के लिए एक फास्टैग का इस्तेमाल करने या किसी एक वाहन से कई फास्टैग को जोड़ने से रोकना
- भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश का पालन करना
- टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी से बचना
- इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की दक्षता को बढ़ाना
- टोल प्लाजा पर बेरोक आवाजाही प्रदान करना
फास्टैग (Fastag):
- यह एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है ।
- फास्टैग एक तरह का स्टीकर होता है जिसे वाहन की स्क्रीन पर लगाया जाता है।
- इसकी वजह से टोल फीस का भुगतान के लिए टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ता है।
- टोल प्लाजा पर लगे कैमरे फास्टैग के स्टिकर के बार-कोड को स्कैन कर लेते हैं और टोल फीस का भुगतान हो जाता है।
- इस प्रणाली को शुरुआत में 2014 में अहमदाबाद और मुंबई के बीच स्वर्णिम चतुर्भुज पर एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्थापित किया गया था।
- इसे अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था।
- 1 दिसंबर, 2017 से सभी नई कारों और ट्रकों को बेचने से पहले फास्टैग लगाना अनिवार्य है।
- एक FASTag की वैधता 5 वर्ष तक होती है।
फास्टैग के लाभ
- कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए लोगों को जागरूक करना।
- समय और ईंधन की बचत के साथ ट्रैफिक जाम से भी बचा जा सकेगा।
- टोल टैक्स की चोरी रोका जा सकेगा।
- फास्टैग की मदद से गाड़ीयों की ट्रैकिंग किया जा सकता है।
- फास्टैग को मेट्रो कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल का शुभारंभ किया है ।
- इस पहल का उद्देश्य कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग का उपयोग अथवा एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग को जोड़ने जैसे उपयोगकर्ताओं के व्यवहार को हतोत्साहित करना है।
- फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है ।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल क्या है ? इसकी प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित कीजिए।
|
स्रोत: pib