प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, भारतीय खाद्य निगम मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
संदर्भ-
भारत सरकार ने बाजार में गेहूं और चावल के मूल्य के नियंत्रण एवं स्थिरीकरण के लिए एक बार फिर से खुली बाजार बिक्री योजना को शुरू किया है।
खुला बाजार बिक्री योजना-
भारतीय खाद्य निगम कमी वाले मौसम के दौरान खाद्यान्नों (मुख्य रूप से गेंहूं चावल) की आपूर्ति में वृद्धि करने और इस प्रकार कमी वाले क्षेत्रों में खुले बाजार में मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए पूर्व-निर्धारित दरों पर ई-नीलामी के माध्यम से खुला बाजार बिक्री योजना अधिशेष स्टॉक की बिक्री करता है।
प्रमुख बिंदु-
भारतीय खाद्य निगम-
भारतीय खाद्य निगम की स्थापना खाद्य निगम अधिनियम, 1964 के तहत खाद्य नीति के निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए की गई-
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट- (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न 1 और ना ही 2 उत्तर- (c) मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न- खुली बाजार बिक्री योजना बाजार में कीमतों को विनियमित करती है। टिप्पणी कीजिए। |
Our support team will be happy to assist you!