चर्चा में क्यों
हाल ही में, केंद्र सरकार ने 100 भारतीय शहरों में ‘डिजिटल कॉमर्स के लिये ओपन नेटवर्क’ (Open Network for Digital Commerce : ONDC) लॉन्च करने की घोषणा की है।
प्रमुख बिंदु
- यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की एक पहल है।
- इस परियोजना के पायलट चरणों को पांच शहरों- दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, भोपाल, शिलांग और कोयंबटूर में शुरु किया गया है।
- स्वदेशी रूप से विकसित इस ‘ई-कॉमर्स नेटवर्क’ को लाखों किराना स्टोर एवं उपभोक्ताओं को अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसे बहुराष्ट्रीय प्लेटफार्मों का विकल्प प्रदान करने के लिये शुरू किया जाएगा।
- मंच का उद्देश्य नए अवसर पैदा करना, डिजिटल एकाधिकार पर अंकुश लगाना, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों और छोटे व्यापारियों का समर्थन करना तथा उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने में मदद करना है।