चर्चा में क्यों
हाल ही में, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन द्वारा अवैध वस्तुओं के परिवहन एवं व्यापार को रोकने के एक केंद्रित प्रयास के रूप में ‘ऑपरेशन सतर्क’ प्रारंभ किया है।
प्रमुख बिंदु
- ‘ऑपरेशन सतर्क’ का मुख्य का उद्देश्य कर चोरी या तस्करी (जैसे- अवैध शराब, नकली नोट, अवैध तंबाकू उत्पाद, सोना/नकदी/कीमती वस्तुओं), अपराध या आतंक के उद्देश्य से रेलवे नेटवर्क द्वारा किसी भी वस्तु के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करना है।
- गौरतलब है कि आर.पी.एफ. का गठन वर्ष 1872 में किया गया था। यह रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम, 1957 के तहत रेल मंत्रालय के स्वामित्व में कार्य करता है। इसे अखिल भारतीय स्तर पर रेलवे संपत्ति एवं यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
- विदित है कि ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के अंतर्गत आर.पी.एफ. उन बच्चों की पहचान, सुरक्षा और बचाव का कार्य करता है जो खो गए हैं या परिवार से बिछड़ गए हैं।