New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

ऑपरेशन इंद्रावती

चर्चा में क्यों 

हैती में सशस्त्र संघर्ष के कारण भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए 'ऑपरेशन इंद्रावती' शुरू किया गया है। 

प्रमुख बिंदु 

  • भारत द्वारा अशांति से जूझ रहे हैती से अपने नागरिकों को पड़ोसी देश डोमिनिकन गणराज्य में स्थानांतरित करने के लिए 'ऑपरेशन इंद्रावती' संचालित किया गया है।
  • हैती में लगभग 75 से 90 भारतीय निवास करते हैं जिसमें से लगभग 60 ने भारत लौटने के लिए भारतीय अधिकारियों के पास पंजीकरण कराया है।
  • हैती में हिंसा और असुरक्षा के जवाब में भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी की सुविधा के लिए एक नियंत्रण कक्ष और आपातकालीन हॉटलाइन स्थापित की गई थी।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी हैती से गैर-आवश्यक दूतावास कर्मचारियों को हटा दिया है।
  • संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में गिरोहों का हैती की राजधानी के 80 % हिस्से पर नियंत्रण है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR