प्रारंभिक परीक्षा – ऑपरेशन कच्छप मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
- राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने कच्छप नामक एक सफल ऑपरेशन चलाया।
प्रमुख बिंदु
- राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआई) ने नागपुर, भोपाल और चेन्नई में गंगा में रहने वाले विभिन्न प्रजातियों के कछुओं के 955 जीवित कछुओं को पकड़ा है।
- इसमे इंडियन टेंट टर्टल (Indian Tent Turtle), इंडियन फ्लैपशेल टर्टल (Indian Flapshell Turtle), क्राउन रिवर टर्टल (Crown River Turtle), ब्लैक स्पॉटेड/पॉन्ड टर्टल (Black Spotted/Pond Turtle) और ब्राउन रूफ्ड टर्टल (Brown Roofed Turtle) जैसी प्रजातियां शामिल थीं।
- डीआरआई( Directorate of Revenue Intelligence) (DRI) को इन कछुओं की अवैध तस्करी और व्यापार में लगे एक सिंडिकेट के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।
- जिनमें से कुछ को आईयूसीएन रेड लिस्ट के अनुसार कमजोर/संकटग्रस्त प्रजातियों(Endangered/Near Endangered species) वाली प्रजाति माना जाता है और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अनुसूची I और II के तहत संरक्षित किया जाता है।
- यह ऑपरेशन पर्यावरण की रक्षा और अवैध वन्यजीव तस्करी से निपटने के लिए डीआरआई के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।
-
बचाई गई कुछ प्रजातियों को आईयूसीएन की रेड लिस्ट और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 अवैध व्यापार, मांस के लिए अत्यधिक शिकार और घटते प्राकृतिक निवास इन प्रजातियों के अस्तित्व के लिए बड़े खतरे हैं।
राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence)
- राजस्व आसूचना निदेशालय या राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) एक भारतीय खुफिया एजेंसी है।
- यह भारत की प्रमुख तस्करी विरोधी खुफिया, जांच और संचालन एजेंसी है।
- राजस्व खुफिया निदेशालय का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
-
राजस्व खुफिया निदेशालय आग्नेयास्त्रों, सोना, मादक पदार्थों, नकली भारतीय मुद्रा, प्राचीन वस्तुओं, वन्यजीवों और पर्यावरण उत्पादों जैसे निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी को रोककर भारत की राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा को सुरक्षित करने का काम करता है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- भारतीय तटरक्षक बल ने कच्छप नामक एक सफल ऑपरेशन चलाया।
- कछुओं को आईयूसीएन रेड लिस्ट के अनुसार लुप्तप्राय प्रजातियाँ (Endangered) वाली प्रजाति माना जाता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) कथन 1 और 2
(d) न तो 1 ना ही 2
उत्तर: (b)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : ऑपरेशन कच्छप क्या है ? भारत में कच्छप संरक्षण के विभिन्न प्रयासों की विवेचना कीजिए।
|
स्रोत: पीआईबी