New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

ऑपरेशन ‘सर्प विनाश’

SARPVINASH

चर्चा में क्यों ?

  • भारतीय सेना ने पीर पंजाल की दक्षिणी पहाड़ियों में ऑपरेशन ‘सर्प विनाश’ शुरू किया 
  • इसका उद्देश्य सीमा पार से घुसपैठ करके जंगलों में छिपे आतंकवादियों पर कार्रवाई करना है
  • पीर पंजाल की पहाड़ियों के घने जंगलों की प्राकृतिक गुफाओं और सुरंगों में छिपकर आतंकी लगातार सेना को निशाना बना रहे हैं।
  • पीर पंजाल की दक्षिणी पहाड़ियों में बड़ी-बड़ी चट्टानों से सुरंग और गुफाएं बनी हैं, जिनका इस्तेमाल 90 के दशक में सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकी करते थे। 
  • तब सेना ने बड़ी संख्या में तैनाती करके यहां से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया था। 
  • उस समय यहां आतंकरोधी ग्रिड बनाई गई थी जिसे आतंक समाप्त होने के बाद हटा लिया गया  
  • इस क्षेत्र में सीमा पार से करीब 50 आतंकियों ने घुसपैठ की है। 
  • इस समय राजौरी, पुंछ में 12 और डोडा, रियासी में 20 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
  • इस क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश में भारतीय सेना ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है
  • आतंकियों की खोज में स्नीपर डॉग यूनिट को भी लगाया गया है।
  • जम्मू-कश्मीर में पिछले 78 दिनों में हुए 11 आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली है, जो मसूद अजहर के संगठन जैश-ए-मोहम्मद का दूसरा नाम है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR