इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IASST) ने कार्बनिक प्रदूषकों के फोटोकैटलिटिक क्षरण के लिए एक अभिनव धातु ऑक्साइड नैनोकम्पोजिट विकसित किया है।
यह शोध कार्य एल्सेवियर (इनोर्गनिक केमिस्ट्री कम्युनिकेशन) पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। IASST विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) का एक स्वायत्त संस्थान है।
ऑक्साइड नैनोकम्पोजिट के बारे में
मेटल ऑक्साइड फोटोकैटलिसिस जल निकायों से कार्बनिक प्रदूषकों (आर्गेनिक पॉल्यूटेंट्स) को हटाने के लिए एक स्थायी समाधान प्रदान करता है।
ऑक्साइड नैनोकम्पोजिट रंगों और औषधि अपशिष्टों (फार्मास्यूटिकल्स) जैसे कार्बनिक प्रदूषकों के फोटोकैटलिटिक क्षरण (डीग्रेडेशन) में सहायता कर सकता है और इसलिए इसे पर्यावरण की स्वच्छता के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकियों के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
नैनोकम्पोजिट में जल विभाजन के माध्यम से उत्प्रेरक, ऊर्जा भंडारण, संवेदन (सेंसर) प्रकाश को खोजने व उसका पता लगाने और उसे नियंत्रित करने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं प्रणालियों के अध्ययन व अनुप्रयोग में सहायक है।
यह जैवचिकित्सकीय (बायोमेडिकल) क्षेत्र, अवलेपन (कोटिंग) और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में भी उपयोगी हो सकते हैं।