New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

स्पेन में 'पेड क्लाइमेट लीव' की शुरुआत

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में स्पेन सरकार ने "पेड क्लाइमेट लीव" की शुरुआत की है
  • इसके तहत कर्मचारियों को मौसम की आपात स्थिति के दौरान यात्रा से बचने के लिए चार दिनों तक की छुट्टी लेने की अनुमति होगी।
  • यदि आपातकालीन सेवा कर्मचारी किसी जोखिम के बारे में अलार्म बजाते हैं, तो कर्मचारी काम पर नहीं आयेंगे 
  • इस नई नीति का उद्देश्य "जलवायु आपातकाल के अनुसार विनियमन" करना है ताकि कोई भी श्रमिक जोखिम लेने के लिए मजबूर न हो।

स्पेन

  • स्पेन, यूरोप के दक्षिण-पश्चिम में आईबेरियन प्रायद्वीप पर स्थित एक देश है
  • इसके दक्षिण और पूर्व में भूमध्य सागर, उत्तर में फ्रांस और बिस्के की खाड़ी ,पश्चिम में अटलांटिक महासागर और पुर्तगाल स्थित है. 
  • पिरेनीज़ पर्वत स्पेन को फ्रांस से अलग करता है। 
  • टैगस, इब्रो और डुएरो स्पेन की प्रमुख नदियाँ हैं. 
  • राजधानी - मैड्रिड 
  • मुद्रा - यूरो

प्रश्न  -  हाल ही में किस देश ने पेड क्लाइमेट लीव की शुरुआत की ?

(a) फ़्रांस 

(b) इटली 

(c) पुर्तगाल 

(d) स्पेन 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X