(प्रारंभिक परीक्षा: योजना एवं कार्यक्रम) |
संदर्भ
हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ने 25 मिलियन डॉलर की महामारी निधि परियोजना (Pandemic Fund Project) की शुरूआत की।
महामारी निधि परियोजना के बारे में
- शुरुआत : 25 अक्टूबर 2024
- वित्तपोषण राशि: जी-20 महामारी कोष द्वारा 25 मिलियन डॉलर
- इस कोष का उपयोग अगस्त 2026 तक किया जाना है।
- क्रियान्वयन : एशियाई विकास बैंक, विश्व बैंक और खाद्य एवं कृषि संगठन के साथ साझेदारी में कार्यान्वित ।
- उद्देश्य : पशुधन से होने वाली जूनोटिक बीमारियों (पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियाँ जैसे कोविड-19) को कम करने के लिए समग्र स्वास्थ्य कवरेज विकसित करना।
मुख्य कार्य
- पशु स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ाना
- पशु स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं और नेटवर्क का उन्नयन एवं विस्तार
- प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों के लिए रोग निगरानी (जीनोमिक और पर्यावरणीय) में सुधार
- रोग प्रबंधन पर सीमापार सहयोग को बढ़ावा
- जूनोटिक रोगों की निगरानी के लिए अधिक एकीकृत प्रणाली का निर्माण