New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

महामारी संधि एवं रोग एक्स (Pandemic Treaty and Disease X)

प्रारंभिक परीक्षा –  महामारी संधि एवं रोग एक्स
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

संदर्भ 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने देशों से 'डिज़ीज़ एक्स' की तैयारी के लिए स्वास्थ्य संगठन की महामारी संधि पर हस्ताक्षर करने का आह्वान किया।

WHO

महामारी संधि (Pandemic Treaty)

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एवं सदस्य देशों द्वारा प्रस्तावित महामारी संधि एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है।
  • इसका उद्देश्य महामारी एवं  वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थितियों को रोकना, तैयारी करना और समाप्त करना है।
  • यह वैश्विक सहयोग और एकजुटता को मजबूत करने पर केंद्रित है।
  • इसमें निगरानी, पता लगाना, अधिसूचना, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों तक पहुंच, सहयोग और जवाबदेही जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है।
  • इस समझौते की समय सीमा मई 2024 तक निर्धारित की गई है।
  • मानवाधिकार और समानता के सिद्धांतों पर आधारित यह संधि, COVID-19 महामारी से सीखे गए अनुभव के अनुरूप है।

  प्रमुख कार्य :

  • वैश्विक सहयोग बढ़ाना 
  • स्वास्थ्य प्रणालियों का सुदृढ़ीकरण
  • अनुसंधान एवं विकास में निवेश करना 
  • सूचना साझा करने में पारदर्शिता लाना 
  • WHO के अंतर्गत पैथोजन एक्सेस एंड बेनिफिट-शेयरिंग सिस्टम (PABS) की स्थापना करना
  • समान वेतन पर जोर देने और स्वास्थ्य एवं देखभाल कर्मियों के प्रतिनिधित्व का सशक्तिकरण करना 
  • स्वास्थ्य सेवा कार्यबल में लैंगिक असमानताओं को दूर करना

रोग एक्स (Disease X)

  • रोग एक्स एक काल्पनिक रोगज़नक़ या खतरा है जो भविष्य में एक बड़ी महामारी को ट्रिगर कर सकता है।
  • संभावित महामारी एक काल्पनिक ‘प्लेसहोल्डर’ वायरस के कारण हो सकती है जिसे 'डिज़ीज़ एक्स' कहा जाता है।
  • वैज्ञानिकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा गढ़ा गया एक नए एजेंट, वायरस, जीवाणु या कवक को संदर्भित करता है।
  • जिसका कोई ज्ञात उपचार नहीं है, जो लोगों में बीमारी पैदा करने में सक्षम वायरस के 25 परिवारों में से किसी एक से संबंधित है।
  • इसे वर्ष 2018 में WHO की बीमारियों की ब्लूप्रिंट सूची में जोड़ा गया।
  • इस रोग से भविष्य के प्रकोपों ​​की स्थिति में वैश्विक तैयारियों और सहयोग को बढ़ाने के लिए WHO पहल कर रहा है।
  • जिसमें महामारी की तैयारी, प्रतिक्रिया के लिए वित्तीय मध्यस्थ निधि, mRNA प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और महामारी केंद्र के लिए WHO हब शामिल हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO):

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है।
  • यह एक अंतर-सरकारी संगठन है और आमतौर पर स्वास्थ्य मंत्रालयों के माध्यम से अपने सदस्य राज्यों के साथ मिलकर काम करता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है
  • जो अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार है।
  • WHO की स्थापना 7 अप्रैल, 1948 को हुई
  • इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है।

कार्य 

  • दुनिया भर में कमजोर लोगों की मदद करते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
  • यह देशों को तकनीकी सहायता प्रदान करता है
  • अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानक निर्धारित करता है
  • वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर डेटा एकत्र करता है
  •  स्वास्थ्य से संबंधित वैज्ञानिक या नीतिगत चर्चाओं के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।

भारत में WHO की चार रणनीतिक प्राथमिकताएँ:

रणनीतिक प्राथमिकता 1: सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC ) पर प्रगति में तेजी लाना

  • आयुष्मान भारत को लागू करना: स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र और अस्पताल बीमा योजना
  • स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रदर्शन की निगरानी और मूल्यांकन
  • टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, तपेदिक, हेपेटाइटिस जैसी प्राथमिकता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार
  • डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना 
  • उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों का उन्मूलन, टीका-रोकथाम योग्य और वेक्टर-जनित रोगों का नियंत्रण

रणनीतिक प्राथमिकता 2: स्वास्थ्य के निर्धारकों पर ध्यान देकर स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना

  • गैर-संचारी रोग (एनसीडी) कार्य योजना रोल-आउट
  • वायु प्रदूषण सहित पर्यावरणीय स्वास्थ्य
  • मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और आत्महत्या की रोकथाम
  • पोषण और खाद्य सुरक्षा
  • सड़क सुरक्षा
  • तंबाकू नियंत्रण
  • एनसीडी और पर्यावरणीय जोखिम का एकीकरण डिजिटल स्वास्थ्य सूचना मंच में कारक

रणनीतिक प्राथमिकता 3: स्वास्थ्य आपात स्थितियों के खिलाफ आबादी की बेहतर सुरक्षा करना

  • अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियमन सहित रोग निगरानी और प्रकोप का पता लगाना और प्रतिक्रिया
  • वास्तविक समय एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (IHIP) का उपयोग करके एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम का रोल-आउट
  • सभी आपात स्थितियों के लिए तैयारी और प्रतिक्रिया
  • रोगाणुरोधी प्रतिरोध का रोकथाम

रणनीतिक प्राथमिकता 4: स्वास्थ्य में भारत के वैश्विक नेतृत्व को बढ़ाना

  • भारत में निर्मित सुनिश्चित गुणवत्ता वाले चिकित्सा उत्पादों तक पहुंच में सुधार
  • एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (IHIP) सहित स्वास्थ्य प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों में नवाचारों का विकास और सूचना साझा करना
  • डिजिटल स्वास्थ्य में भारत के नेतृत्व को मजबूत करना

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. महामारी संधि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एवं सदस्य देशों द्वारा प्रस्तावित एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है।
  2. इसका उद्देश्य महामारी एवं  वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थितियों को रोकना, तैयारी करना और समाप्त करना है।
  3. WHO की स्थापना 7 अप्रैल, 1948 को हुई थी।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a) केवल एक 

(b) केवल दो 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : महामारी संधि एवं रोग एक्स से क्या अभिप्राय है? महामारी संधि की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत: down to earth

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR