New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

पैरा तीरंदाजी एशिया कप 2025

चर्चा में क्यों ?

  • भारत ने थाईलैंड में आयोजित 2025 पैरा तीरंदाजी एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। 
  • भारत ने छह स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते।

स्वर्ण पदक विजेता

  • महिला कंपाउंड ओपन:-
    • सरिता ने सिंगापुर की नूर सैयदाह अलीम को 143-142 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • पुरुष कंपाउंड ओपन:-
    • श्याम सुंदर स्वामी ने इंडोनेशिया के केन स्वगुमिलांग को 143-141 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

रजत पदक विजेता

  • महिला रिकर्व ओपन:
    • पूजा को स्लोवाकिया की ज़िना लावरिंक के खिलाफ़ 6-0 से हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने रजत पदक जीता।

कांस्य पदक विजेता

  • पुरुष कंपाउंड ओपन
    • राकेश कुमार ने मलेशिया के विरो जूलिन के साथ 140 अंकों की बराबरी के बाद शूट-ऑफ में जीत दर्ज कर कांस्य पदक जीता।
  • पुरुष रिकर्व ओपन:-
    • पैरालिंपिक चैंपियन हरविंदर सिंह ने नूरफ़िज़ल हमज़ा को 6-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
  • पुरुष डब्ल्यू1 (रिक/कॉम्प):-
    • आदिल मोहम्मद नज़ीर अंसारी ने हांगकांग के युंग मैन ताई को 120-116 से हराकर कांस्य पदक जीता।

प्रश्न  - पैरा एशिया कप  2025 का आयोजन कहाँ किया गया ?

(a) थाईलैंड

(b) मलेशिया 

(c) जापान 

(d) दक्षिणी कोरिया 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR