New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

पारादीप बंदरगाह बना भारत का शीर्ष कार्गो-हैंडलिंग बंदरगाह

  • वित्त वर्ष 2023-24 में कार्गो प्रबंधन में पारादीप बंदरगाह देश में पहले स्थान पर रहा  
  • वित्त वर्ष 2023-24 में, पारादीप पोर्ट ने 145.38 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभाला 

पारादीप बंदरगाह

Paradip-Port

  • पारादीप बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक प्राकृतिक, गहरे पानी वाला बंदरगाह है।
  • यह महानदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1962 में ओडिशा सरकार द्वारा की गई थी।
  • वर्ष 1965 में भारत सरकार ने बंदरगाह का स्वामित्व और प्रबंधन ओडिशा सरकार से ले लिया।
  • 18 अप्रैल 1966 को भारत सरकार द्वारा पारादीप बंदरगाह को भारत का 8वां प्रमुख बंदरगाह घोषित गया।
  • इस बंदरगाह का प्रबंधन पारादीप पोर्ट ट्रस्ट द्वारा किया जाता है 
    • पारादीप पोर्ट ट्रस्ट, बंदरगाह ट्रस्ट अधिनियम, 1963 के तहत एक स्वायत्त निगम है।
    • यह बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के तहत कार्य करता है
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR