New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

IIT पटना को इन्वर्टर पर पेटेंट

  • भारत सरकार ने IIT पटना द्वारा विकसित हल्के, कॉम्पैक्ट इन्वर्टर पर पेटेंट प्रदान किया है।
  • IIT पटना के पास 20 वर्षों तक इसके व्यावसायिक उपयोग पर कॉपीराइट रहेगा।

इन्वर्टर

  • इसे IIT पटना के इनक्यूबेशन सेंटर में 'पोर्टेबल पावर टेक्नोलॉजी' की स्टार्टअप योजना के अंतर्गत विकसित किया गया है।
  • यह इन्वर्टर देश को पोर्टेबल पावर मॉड्यूल UPS के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।

विशेषताएँ

  • इसमें बैटरी और इन्वर्टर अलग-अलग नहीं हैं; सब एक बॉक्स में एकीकृत है।
  • यह एक सामान्य इन्वर्टर और बैटरी के कुल वजन का लगभग पांचवां हिस्सा है।

पेटेंट (Patent)

  • यह ऐसा कानूनी अधिकार है, जो किसी व्यक्ति या संस्था को किसी विशेष उत्पाद, खोज, डिजाईन, प्रक्रिया आदि के ऊपर एकाधिकार देता है।
  • प्रत्येक देश में पेटेंट कार्यालय होता हैं, जो उक्त पुष्टि के बाद पेटेंट प्रदान करता है।
  • यदि कोई और व्यक्ति या संस्था इनका उपयोग (बिना पेटेंट धारक की अनुमति के) करता है, ये अपराध माना जाता है।
  • विश्व व्यापार संगठन अनुसार वर्तमान में पेटेंट लागू रहने की अवधि 20 वर्ष है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR