New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

पैक्सलोविड टैबलेट

चर्चा में क्यों?

हाल ही में, अमेरिका ने कोविड-19 के उपचार हेतु फाइज़र की एंटीवायरल दवा (टैबलेट) पैक्सलोविड (Paxlovid) के इस्तेमाल को मंजूरी दी है।

प्रमुख बिंदु

  • यह दवा निर्माट्रेलविर और रिटोनविर (Nirmatrelvir and Ritonavir) के संयोजन से बनी है। इसका प्रयोग 12 वर्ष से अधिक की आयु के कोविड मरीजों के उपचार हेतु किया जाएगा है।
  • पैक्सलोविड दवा प्रोटीएज़ एंज़ाइम की गतिविधियों को बाधित कर देती है। विदित है कि यह एंज़ाइम वायरस के गुणन (Replicate) में सहायक होता है। यह दवा पेटेंट कानून के तहत संरक्षित है। 
  • इस दवा की क्रियाविधि एंटीबॉडीज़ और वैक्सीन से अलग है, इसलिये ये ओमिक्रोन के साथ-साथ कोरोना के किसी अन्य वैरिएंट के खिलाफ भी कारगर हो सकती है।
  • बांग्लादेश की दवा निर्माता कंपनी ‘बेक्सिमको’ फार्मा ने पैक्सलोविड के जेनेरिक संस्करण को लॉन्च किया है। इस उत्पाद को ‘बेक्सोविड’ (Bexovid) नाम दिया गया है। 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR