New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

Perform, Achieve & Trade (PAT) Scheme

 संदर्भ 

  • ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के निदेशक के अनुसार भारत सरकार ने हाल के वर्षों में अपने प्रमुख कार्यक्रम Perform, Achieve & Trade (PAT) योजना के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता में तेजी लाने में प्रभावशाली प्रगति की है।

Perform, Achieve & Trade (PAT) योजना के बारे में

  • पीएटी योजना राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता मिशन (NMEEE) के तहत एक प्रमुख कार्यक्रम है।

कार्यान्वयन एजेंसी

  • इसे विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।

उद्देश्य

  • पीएटी योजना का उद्देश्य विशिष्ट ऊर्जा खपत (एसईसी) को कम करना है, अर्थात, ऊर्जा-गहन क्षेत्रों में निर्दिष्ट उपभोक्ताओं (DC) के लिए उत्पादन की प्रति यूनिट ऊर्जा का उपयोग, अतिरिक्त के प्रमाणन के माध्यम से लागत-प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक संबद्ध बाजार तंत्र के साथ ऊर्जा की बचत, जिसका व्यापार किया जा सकता है।

ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र (ESCerts)

  • अतिरिक्त ऊर्जा बचत को व्यापार योग्य उपकरणों में परिवर्तित किया जाता है जिन्हें ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र (ESCerts) कहा जाता है जिनका पावर एक्सचेंजों में कारोबार किया जाता है।
  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म: दो पावर एक्सचेंज, इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (IEX) और पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (PXIL) ESCerts के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं।
  • ESCerts के व्यापार के लिए केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) बाजार नियामक है।
  • पीएटी योजना प्रत्येक 3 वर्ष के चक्र में कार्यान्वित की जाती है, जहां नामित उपभोक्ताओं (डीसी) को एसईसी कटौती लक्ष्य सौंपे जाते हैं।
  • मनोनीत उपभोक्ता (DC) जो अपने लक्ष्य से कम हैं, ESCerts की खरीद के लिए बोली लगाते हैं।

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई)

  • बीईई केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है।
  • भारत सरकार ने 1 मार्च 2002 को ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के प्रावधानों के तहत बीईई की स्थापना की।
  • मिशन: ऊर्जा संरक्षण अधिनियम (ईसी अधिनियम), 2001 के समग्र ढांचे के भीतर स्व-नियमन और बाजार सिद्धांतों पर जोर देने के साथ नीति और रणनीति विकसित करना।
  • प्राथमिक उद्देश्य: भारतीय अर्थव्यवस्था में ऊर्जा की तीव्रता को कम करना।

bee

संवर्धित ऊर्जा दक्षता के लिए राष्ट्रीय मिशन (NMEEE) क्या है?

  • यह जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीसीसी) के तहत आठ राष्ट्रीय मिशनों में से एक है।
  • उद्देश्य: NMEEE का उद्देश्य अनुकूल नियामक और नीति व्यवस्था बनाकर ऊर्जा दक्षता के लिए बाजार को मजबूत करना है।
  • बीईई ऊर्जा दक्षता क्षेत्र में अभिनव और टिकाऊ व्यापार मॉडल को बढ़ावा देता है।
  • मिशन 2011 से लागू है।
  • कार्यान्वयन एजेंसियां: ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई), एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल)।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR