New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

कीटनाशक-रोधी वस्त्र

(प्रारंभिक परीक्षा : राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ, सामान्य विज्ञान)
मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3 : कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- विकास व अनुप्रयोग और रोज़मर्रा के जीवन पर इसका प्रभाव)

संदर्भ  

भारत के एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान ‘इनस्टेम’ (Institute for Stem Cell Science and Regenerative Medicine : inStem) ने कीटनाशक-रोधी वस्त्र विकसित किया है। यह नई खोज कृषि एवं स्वास्थ सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सिद्ध हो सकती है।

कीटनाशक-रोधी वस्त्र के बारे में 

  • यह एक विशेष प्रकार का कपड़ा है। इसमें सूक्ष्म अणु कपड़े के सेल्यूलोज़ के साथ सहसंयोजक रूप से बंधे होते हैं, जिससे कपड़ा हवादार एवं टिकाऊ होता है।
  • कपड़े के साथ सहसंयोजक रूप से बंधे छोटे अणु न्यूक्लियोफाइल प्रकृति के होते हैं और न्यूक्लियोफाइल-मध्यस्थ हाइड्रोलिसिस के माध्यम से संपर्क में आने पर कीटनाशकों को डिटॉक्सीफाई कर सकते हैं। 
  • यह वस्त्र कीटनाशक अणु पर हमला करके इसे गैर-विषैले उत्पादों में तोड़ देता है। कीटनाशक त्वचा की सतह पर पहुंचने से पहले ही निष्क्रिय हो जाता है।
  • इस कपड़े की धुलाई के लगभग 150 चक्रों तक इसकी प्रभावशीलता (कीटनाशक रोधी गुण) बनी रहती है।
  • ऑर्गनोफॉस्फेट एवं कार्बामेट की एक विस्तृत श्रृंखला को निष्क्रिय कर सकने वाले एक न्यूक्लियोफाइल के डिज़ाइन के बाद कपड़े पर सह-संयोजक रूप से जुड़ने के लिए उद्योग-अनुकूल रसायन को अनुकूलित करना कीटनाशक-रोधी कपड़े को विकसित करने में महत्वपूर्ण था।

कार्यविधि 

  • सूक्ष्म अणु-लेपित वस्त्र ऑर्गनोफॉस्फेट-आधारित कीटनाशक के लिए भौतिक अवरोध के रूप में कार्य नहीं करता है बल्कि यह कीटनाशकों को हाइड्रोलिटिक रूप से निष्क्रिय कर देता है, जिससे कीटनाशक-प्रेरित AChE अवरोध की रोकथाम होती है।
  • जब ऑर्गनोफॉस्फेट-आधारित कीटनाशकों में मौजूद एस्टर शरीर में प्रवेश करते हैं तो वे एक एंजाइम (एसिटाइलकोलिनेस्टरेज़ या AChE) को बांधते हैं और उसे काम करने से रोकते हैं जो न्यूरोमस्कुलर फ़ंक्शन के लिए महत्वपूर्ण है। 

उपयोग एवं लाभ

  • कृषि क्षेत्र में उपयोग : कृषि मजदूरों के लिए अत्यंत लाभकारी  
  • स्वास्थ्य सुरक्षा : मलेरिया, डेंगू एवं अन्य कीट-जनित बीमारियों वाले क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण
  • दीर्घकालिक : इन वस्त्रों की कोटिंग लंबे समय तक प्रभावी रहने के कारण आर्थिक रूप से भी लाभदायक 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X