वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की अनुदैर्ध्य स्वास्थ्य निगरानी परियोजना- ‘फेनोम इंडिया-सीएसआईआर हेल्थ कोहोर्ट नॉलेजबेस' (PI-CHEK) का पहला चरण समाप्त हो गया है। इसके अंतर्गत कार्डियो-मेटाबोलिक रोगों के लिए 10,000 नमूने एकत्र करने का लक्ष्य पूरा किया गया है।
फिनोम इंडिया-सीएसआईआर हेल्थ कोहॉर्ट नॉलेजबेस (PI-CHEK)
- यह सी.एस.आई.आर. (CSIR) की ओर से कार्डियो मेटाबोलिक रोगों के लिए भारत-विशिष्ट जोखिम कारकों की पहचान करने के लिए डिजाइन की गई प्रमुख परियोजना है।
- सी.एस.आई.आर. (CSIR) की इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं कल्याण परीक्षण के माध्यम से ‘स्वस्थ भारत, विकासशील भारत’ सुनिश्चित करना है।
- यह अध्ययन व्यक्तिगत व सटीक चिकित्सा की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति को चिह्नित करते हुए मूल्यवान वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करता है।
- यह स्वास्थ्य समूह अध्ययन व्यापक डाटा एकत्र करेगा जिसमें नैदानिकी (क्लिनिकल) प्रश्नावली, जीवनशैली व आहार संबंधी आदतें, शरीर संरचना माप, स्कैनिंग-आधारित मूल्यांकन, रक्त जैव-रसायन और आणविक परख-आधारित आँकड़े शामिल होंगे।
- सी.एस.आई.आर.-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NIScPR) विज्ञान संचार, साक्ष्य-आधारित विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार नीति अनुसंधान को आगे बढ़ाने और लोगों के बीच वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
- सी.एस.आई.आर.-निस्पर (CSIR-NIScPR) अभिनव पहलों व सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से वैज्ञानिक समुदाय एवं आम जनता के बीच की दूरी को समाप्त करने का प्रयास करता है।