New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

पिन कोड के 50 वर्ष पूरे 

चर्चा में क्यों

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही 15 अगस्त, 2022 को पोस्टल इंडेक्स नंबर (Postal Index Number : PIN) कोड के भी 50 वर्ष पूरे हो गए। इसे 15 अगस्त, 1972 को पेश किया गया था। 

प्रमुख बिंदु 

  • भारत में पिन कोड को मेल छँटाई और डिलीवरी की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये लागू किया गया था, जहाँ विभिन्न स्थानों के नाम प्राय: एक जैसे होते हैं और पत्र विभिन्न भाषाओं में लिखे जाते हैं। 
  • पिन कोड छह अंकों का होता है जिसमें पहला अंक डाक क्षेत्र का, दूसरा अंक उप-क्षेत्र का और तीसरा अंक छँटाई जिले (Sorting District) का प्रतिनिधित्व करता है। शेष अंक भौगोलिक अवस्थिति को और विशिष्ट डाकघर तक डिलीवरी सुनिश्चित करते हैं। 
  • भारत में पिन कोड की पहल का श्रेय केंद्रीय संचार मंत्रालय के पूर्व अतिरिक्त सचिव और डाक व टेलीग्राफ बोर्ड के पूर्व वरिष्ठ सदस्य श्रीराम भीकाजी वेलंकर को जाता है, जो संस्कृत भाषा के प्रख्यात कवि भी थे। 
  • विश्व स्तर पर अमेरिका ने वर्ष 1963 में ज़ोन इम्प्रूवमेंट प्लान (Zone Improvement Plan : ZIP) कोड, ब्रिटेन ने 1960 के दशक में अल्फ़ान्यूमेरिक पोस्टल कोड तथा जापान ने 1968 में अपने पोस्टल कोड एड्रेस सिस्टम की शुरुआत की।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR