भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) ने MITRA (Mutual fund Investment Tracing and Retrieval Assistant) नामक एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
प्रमुख बिंदु:
यह प्लेटफॉर्म निवेशकों को लावारिस या निष्क्रिय म्यूचुअल फंड फोलियो को ट्रैक और पुनः प्राप्त करने में सहायता करता है।
निवेशक ऑनलाइन अपने निष्क्रिय फोलियो की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करके अपने निवेश को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
यदि किसी म्यूचुअल फंड फोलियो में पिछले 10 वर्षों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है, लेकिन उसमें यूनिट बैलेंस मौजूद है, तो उसे निष्क्रिय माना जाएगा।
SEBI ने CAMS और KFin Technologies जैसे रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंटों (RTA) को एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के साथ मिलकर इस प्लेटफॉर्म को प्रबंधित करने का निर्देश दिया है।
CAMS (Computer Age Management Services)
इस प्लेटफॉर्म का संयुक्त रूप से रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTA) प्रबंधन करेंगे।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
यह भारत में पूंजी बाजार और निवेशकों के हितों की सुरक्षा के लिए नियामक संस्था है।
स्थापना: 12 अप्रैल 1988 (गैर-सांविधिक निकाय के रूप में), 30 जनवरी 1992 को अधिनियमित किया गया।
मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
मुख्य कार्य और उद्देश्य:
निवेशकों के हितों की सुरक्षा और वित्तीय बाजार में पारदर्शिता बनाए रखना।
शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, ब्रोकर्स, डिबेंचर ट्रस्टी और अन्य वित्तीय संस्थानों का विनियमन।
धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार गतिविधियों पर नियंत्रण।
शेयर बाजार में निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बढ़ावा देना।
प्रश्न. प्लेटफॉर्म ‘MITRA’ किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?