New
The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

पीएम सूर्य घर

चर्चा में क्यों ?

  • पीएम सूर्य घर योजना ने 10 मार्च 2025 तक 10 लाख घरों में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने का ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल किया है। 

प्रमुख बिंदु :-

  • 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई)' दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू सौर पहल है।
  • इस योजना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।

मुख्य उपलब्धियां

  • 47.3 लाख आवेदन प्राप्त, जिनमें से 6.13 लाख लाभार्थियों को 4,770 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित।
  • 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 6.75% ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान कर रहे हैं।
  • अब तक 3.10 लाख ऋण आवेदन प्राप्त हुए, 1.58 लाख स्वीकृत और 1.28 लाख वितरित
  • केवल 15 दिन में सब्सिडी हस्तांतरण और कई लाभार्थियों के लिए शून्य बिजली बिल
  • प्रत्येक सौर संयंत्र 100 पेड़ लगाने के बराबर कार्बन उत्सर्जन में कमी करता है।

राज्यों में प्रगति

  • चंडीगढ़ और दमन एवं दीव ने सरकारी भवनों में 100% सौर ऊर्जा लक्ष्य हासिल किया।
  • राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • सरकार का लक्ष्य 2026-27 तक एक करोड़ घरों तक पहुंचना है।

मुख्य लाभ

  • मुफ्त बिजली: सब्सिडी वाले सौर पैनल से ऊर्जा लागत में कमी।
  • सरकार की बचत: बिजली की लागत में सालाना ₹75,000 करोड़ की बचत
  • नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा: टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा स्रोत।
  • कार्बन उत्सर्जन में कमी: भारत की हरित ऊर्जा प्रतिबद्धता को बल।

सब्सिडी और वित्तपोषण

बिजली खपत (यूनिट) सौर संयंत्र क्षमता

सब्सिडी सहायता

0-150

1-2 किलोवाट

₹30,000-₹60,000

150-300

2-3 किलोवाट

₹60,000-₹78,000

300+

3 किलोवाट+

₹78,000

  • राष्ट्रीय पोर्टल से आवेदन और विक्रेता चयन की सुविधा।
  • 7% ब्याज पर गिरवी-मुक्त ऋण उपलब्ध।

प्रभाव और भविष्य की योजना

  • बिजली बिल में बचत और अतिरिक्त आय: अधिशेष बिजली बेचकर आमदनी।
  • 30 गीगावाट की सौर क्षमता वृद्धि का लक्ष्य।
  • पर्यावरणीय लाभ: 25 वर्षों में 720 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन में कमी
    • 17 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर।
  • आत्मनिर्भर भारत: सौर मॉड्यूल और इनवर्टर का स्थानीय उत्पादन बढ़ावा।

आदर्श सौर ग्राम पहल

  • प्रत्येक जिले में "आदर्श सौर ग्राम" स्थापित करने का लक्ष्य।
  • 800 करोड़ रुपये आवंटित, प्रत्येक चयनित गांव को ₹1 करोड़ की सहायता
  • 5,000+ जनसंख्या वाले गांवों को प्राथमिकता।

प्रश्न.  'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' (पीएमएसजीएमबीवाई) की शुरुआत कब हुई थी?

(a) 26 जनवरी 2024

(b) 13 फरवरी 2024

(c) 15 अगस्त 2024

(d) 2 अक्टूबर 2024

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X