वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क (TRAFFIC)
- TRAFFIC, WWF एवं IUCN का संयुक्त संरक्षण कार्यक्रम है।
- इसकी परिकल्पना यह सुनिश्चित करना है, कि जंगली पौधों और जानवरों का व्यापार प्रकृति के संरक्षण के लिए खतरा ना बन सके।
- TRAFFIC की स्थापना 1976 में की गई थी, इसका प्रधान कार्यालय कैम्ब्रिज (यूके) में है।
- TRAFFIC सक्रिय रूप से वन्यजीव व्यापार की निगरानी और जांच करता है और प्रभावी संरक्षण नीतियों तथा उनके कार्यक्रमों के आधार के रूप में दुनिया भर में विभिन्न संस्थाओं को जानकारी प्रदान कराता है।
- TRAFFIC अपनी गतिविधियाँ विभिन्न राष्ट्रीय सरकारों तथा CITES मुख्यालय के सहयोग से चलाता है।
|