चर्चा में क्यों?
हाल ही में, आर.बी.आई. ने बैंक धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिये एक नई प्रणाली ‘पॉज़िटिव पे सिस्टम’ (Positive Pay System) को लागू करने का फैसला किया है।
प्रमुख बिंदु
- यह प्रणाली 01 जनवरी, 2021 से पूरे देश में लागू हो जाएगी। पॉज़िटिव पे सिस्टम बड़े भुगतान वाले चेक के विवरणों को फिर से जांचने की प्रक्रिया है। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
- इस नई प्रणाली को लागू करने का उद्देश्य चेक के दुरुपयोग को रोकना है, जिससे फर्जी चेक के ज़रिये होने वाली धोखाधड़ी को कम किया जा सके।
- नई प्रणाली के तहत चेक जारी करने वाला व्यक्ति चेक की जानकारी एस.एम.एस., मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और ए.टी.एम. के माध्यम से बैंक को दे सकता है। चेक के भुगातन से पहले इन जानकारियों की दोबारा जाँच व पुष्टि की जाएगी।
- चेक से 50,000 रुपए और इससे अधिक के सभी भुगतान के मामलों में बैंक खाताधारकों के लिये इस नए नियम को लागू करेंगे। हालाँकि इस सुविधा का लाभ लेने का अंतिम निर्णय खाताधारक का होगा। बैंक 5 लाख रुपये और इससे अधिक राशि के चेक के मामले में इसे अनिवार्य कर सकते हैं।